राजाभोज एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, एजेंसियों ने सतर्कता के साथ किया मॉक अभ्यास
भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को बम से उड़ाने से धमकी मिली। सुरक्षा एजेंसियों ने टर्मिनल क्षेत्र को यात्रियों और स्टॉफ से कराया खाली। बाद में पता चला यह एक मॉक ड्रिल था।
भोपालः राजधानी के राजा भोज एयरपोर्ट को मंगलवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इस सूचना के आते ही एयरपोर्ट प्रबंधन समेत सभी सुरक्षा एजेसिंयों ने मोक अभ्यास कर अपना प्रदर्शन किया। इस दौरान टर्मिनल क्षेत्र को यात्रियों और स्टॉफ से खाली करा दिया गया।
बता दें कि एयरपोर्ट में बम धमकी मॉक एक्सरसाइज बीटीएमई-2025 का आयोजन किया गया। इसका मकसद बम धमकी जैसी इमरजेंसी के दौरान सभी संबंधित एजेंसियों की तैयारी, रिस्पॉन्स सिस्टम और कोऑर्डिनेशन का आंकलन करना था।
नकली बम मिलने की कॉल हुई शुरूआत
मिली जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट कंट्रोल रूम में नकली बम धमकी कॉल मिलने के साथ शुरू हुई। यह जानकारी तुरंत सभी संबंधित एजेंसियों को दी गई। इसके साथ ही एयरपोर्ट टर्मिनल मैनेजर के ऑफिस में फिजिकली और वर्चुअली दोनों तरह से बम धमकी आंकलन समिति की बैठक तुरंत बुलाई गई। मॉक एक्सरसाइज की बारीकी से निगरानी और समीक्षा निदेशक रामजी अवस्थी, अतुल भनोट्रा, कमांडेंट, सीआईएफ और मयंक खंडेलवाल, आईपीएस डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस जोन-4 ने की।
2 घंटे तक चला मॉक ड्रिल
निदेशक अवस्थी ने बताया कि इस अभ्यास की वजह एयरपोर्ट की तैयारी और यात्रियों और एयरपोर्ट के इंफ्रास्ट्रक्चर की सुरक्षा सुनिश्चित करने कर एजेंसियों के बीच सहज कोऑर्डिनेशन की पुष्टि की। यह पूरा अभियान करीबन 2 घंटे चला।
इस तरह चला अभ्यास
- धमकी मिलते ही सबसे पहले आवश्यक बैठक बुलाकर मौजूद सभी एजेंसियों के बीच समन्वय स्थापित किया गया।
- तुरंत टर्मिनल बिल्डिंग को स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रक्रिया अनुसार खाली कराया गया। चूंकि धमकी भरे कॉल में खास इनपुट थे। इसलिए धमकी का आंकलन किया।
- मोक अभ्यास के दौरान टर्मिनल बिल्डिंग के अराइवल बेसमेंट एरिया में एक संदिग्ध बैग मिला। बैग की जांच डॉग स्क्वाड और सीआईएसएफ टीम ने कर पॉजिटिव घोषित किया।
- टर्मिनल एरिया को तुरंत घेर कर यात्रियों और स्टॉफ को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से बाहर निकाला।
- इस मौके पर किसी भी दूसरी धमकी की संभावना को खत्म करने के लिए राज्य पुलिस टीम ने बीडीडीएस और डॉग स्क्वाड के साथ मिलकर एक व्यापक तलाशी अभियान चलाया।
- अभियान में संदिग्ध बैग को राज्य पुलिस टीम ने सुरक्षित रूप से डिस्पोज कर बम कूलिंग पिट में शिफ्ट कर दिया।
- पूरी तरह से जांच के बाद, सभी एरिया को सुरक्षित घोषित कर एक्सरसाइज औपचारिक रूप से समाप्त की गई।