SIR की ड्राफ्ट सूची में लापरवाही के आरोप, पूरे दस्तावेज देने के बाद मां-बेटी के नाम गायब

BLO को पूरे दस्तावेज देने के बावजूद मां-बेटी के नाम सूची से गायब

Update: 2025-12-24 07:30 GMT

भोपाल। शहर में जारी की गई SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) की ड्राफ्ट मतदाता सूची को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। आरोप है कि सूची जारी करने में जल्दबाज़ी की गई, जिसके कारण कई पात्र मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट सूची में शामिल ही नहीं हो पाए। आदर्श नगर निवासी एक परिवार ने बताया कि उनके परिवार में कुल पांच सदस्य हैं।  सभी के फॉर्म पूरे दस्तावेजों के साथ समय पर जमा किए गए थे. दस्तावेज जमा करते समय संबंधित  बूथ लेवल ऑफिसर ने स्वयं सभी कागज़ों की जांच कर फॉर्म को सही बताया था। इसके बावजूद परिवार की माता और बेटी अपर्णा जोशी तथा तेजस्वी जोशी के नाम SIR की ड्राफ्ट सूची में शामिल नहीं किए गए परिवार का आरोप है कि यह चूक दस्तावेजों की कमी के कारण नहीं, बल्कि जानकारी को सही ढंग से अपलोड न किए जाने के कारण हुई है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि आखिर कितने फॉर्म सही तरीके से भरे गए थे और किन कारणों से उन्हें पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया।


पूरी कॉलोनी की सूची पर भी सवाल

मामला केवल एक परिवार तक सीमित नहीं है. आदर्श नगर कॉलोनी की ड्राफ्ट सूची में भी कई अनियमितताएं सामने आई हैं । कॉलोनी निवासी हेमंत जी का नाम सूची में नहीं है. जबकि उनके पूज्य पिताजी और भाभी जी के नाम दर्ज हैं। इससे यह आशंका और गहरी हो जाती है कि सूची तैयार करने में चयनात्मक और अधूरी प्रक्रिया अपनाई गई है। परिजनों के अनुसार ड्राफ्ट सूची के पेज 14 से 25 तक आदर्श नगर के नाम दर्ज हैं. लेकिन लगभग हर घर से कुछ नाम जोड़े गए हैं और कुछ नाम छोड़ दिए गए हैं। इससे मतदाता सूची की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिह्न लग गया है।

 जांच की मांग

स्थानीय नागरिकों ने निर्वाचन प्रशासन से मांग की है कि यह जांच की जाए कि कुल कितने फॉर्म जमा हुए थे. किन-किन फॉर्मों की जानकारी अपलोड नहीं की गई और इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार कर्मियों की जवाबदेही तय की जाए । नागरिकों का कहना है कि मतदाता सूची लोकतंत्र की बुनियाद है और इसमें इस तरह की त्रुटियां गंभीर परिणाम पैदा कर सकती हैं। इसलिए ड्राफ्ट सूची को अंतिम रूप देने से पहले व्यापक जांच और सुधार आवश्यक है। 

Tags:    

Similar News