SwadeshSwadesh

जीआरपी ने दो व्यक्तियों से 20 लाख जब्त किए

Update: 2019-03-20 16:24 GMT

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रेलों की सघन जांच जारी

भोपाल/मध्य स्वदेश संवाददाता। लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर अवैध धनराशि की निकासी पर रेलवे पुलिस द्वारा रेलों की कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इस कड़ी में बुधवार को नई दिल्ली- भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस की चैकिंग के दौरान ललितपुर निवासी दो व्यक्तियों से 20 लाख रूपये की नगदी जब्त की गई है। यह कार्रवाई जीआरपी की एसएसटी टीम द्वारा अंजाम दी गई। हबीबगंज जीआरपी पुलिस द्वारा दोनों व्यक्तियों से सघन पूछताछ की जा रही है। साथ ही इसकी जानकारी लोकसभा चुनाव सेल, आयकर विभाग एवं संबंधित एसडीएम को भी दी गई है।

मालूम हो पुलिस महानिदेशक विजय कुमार सिंह ने बीते दिनों रेलवे पुलिस के अधिकारियों व रेलवे पुलिस थाना के प्रभारियों की बैठक लेकर लोकसभा चुनाव के दौरान ट्रेनों की बारीकी से जांच कर अवैध धनराशि, अवैध शराब व अन्य मादक पदार्थों की आवाजाही को सख्ती से रोकने की हिदायत दी थी। इस परिपालन में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रेल श्रीमती अरूणा मोहन राव ने प्रभावी कार्रवाई करने के लिए रेलवे पुलिस को विशेष रणनीति के साथ काम करने के निर्देश दिए हैं। रेलवे पुलिस द्वारा भोपाल से गुजरने वाली ट्रेनों की चैकिंग की जा रही है। पुलिस महानिरीक्षक रेल डी.पी.गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक रेल मनीष अग्रवाल इस कार्रवाई पर स्वयं निगरानी रख रहे हैं। बुधवार को हबीबगंज जीआरपी पुलिस द्वारा नई दिल्ली से भोपाल आई 2001 शताब्दी एक्सप्रेस की चैकिंग की गई। इस ट्रेन के कोच सी-10 में बैठे ललितपुर से आए दो व्यक्तियों राजकुमार तिवारी एवं आशीष दीक्षित के सामान की तलाशी ली जाने पर उनके पिट्टू बैग में 20 लाख रूपये नगद पाए गए। यह धनराशि जब्त कर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Similar News