SwadeshSwadesh

बालाघाट-राजनांदगॉव क्षेत्र में पुलिस-नक्सल मुठभेड़

Update: 2019-03-20 15:53 GMT

बालाघाट/ब्यूरो। जिला बालाघाट में नक्सल विरोधी अभियान के अंतर्गत पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट जोन बालाघाट के.पी. वेंकाटेश्वर व पुलिस उपमहानिरीक्षक बालाघाट रेंज बालाघाट श्री रवि शंकर डहेरिया के मार्गदर्शन एवं अभिषेक तिवारी पुलिस अधीक्षक बालाघाट के नेतृत्व में संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान लगातार चलाया जा रहा है।

18 मार्च को छत्तीसगढ राज्य के जिला राजनांदगॉव व कवर्धा बार्डर पर संयुक्त सर्चिग अभियान के अंतर्गत जिला बालाघाट पुलिस द्वारा सर्चिग एवं एरिया डामिनेशन प्लान तैयार करवाया जाकर कार्यवाही की गई थी एवं 19 मार्च को जिला बालाघाट से हॉकफोर्स किरनापुर व सीआरपीएफ सुलसुली की संयुक्त टीम एवं छत्तीसगढ हॉक फोर्स मलायदा से कमाण्डर उनिण् प्रहलाद मरावी व आईटीबीपी की पुलिस टीम द्वारा नक्सलियो की घेराबंदी हेतु सर्चिग एवं एरिया डामिनेशन के लिए भेजी गई थी। छत्तीसगढ के राजनांदगॉव की पुलिस टीम भावे जंगल क्षेत्र में सर्चिग में थी इसी बीच अचानक नक्सलियो से आमना.सामना होने पर पुलिस टीम के साथ नक्सलियो से हुई मुठभेड में पुलिस को सफलता मिली, जिसमे 1 महिला नक्सली डीव्हीसीएम टांडा दलम कमाण्डर सागन उर्फ जमुना पति दीपक उर्फ मंगल निवासी पालागोदी थाना रूपझर बालाघाट में मारी गई, जो पूर्व परिवहन मंत्री स्वर्गीय श्री लिखिराम कांवरे हत्या काण्ड में सक्रिय भूमिका में थीएजिसके ऊपर मध्यप्रदेश शासन द्वारा 5 लाख ईनाम,छत्तीसगढ शासन द्वारा 8 लाख ईनाम, जिला गोदिंया महाराष्ट्र, द्वारा 6 लाख एवं सीबीआई द्वारा भी 50 हजार का ईनाम घोषित है, उक्त महिला नक्सली सागन उर्फ जमुना बालाघाट जिले के लांजी,बैहर अनुविभाग क्षेत्र में सक्रिय भूमिका में रहते हुये पुलिस रिकार्ड के अनुसार जिला बालाघाट म.प्र. में 45 स्थाई वारंट लंबित है तथा 46 अपराधों हत्या, लूट, आगजनी व अन्य में सम्मिलित थी। मुठभेड में नक्सलियो द्वारा उपयोग लाये जाने वाले दैनिक सामग्री एक पड़े बॉटल, दवाईया, राशन, पिटठू, जिन्दा कारतूस एवं 1 कार्बाइन इत्यादि बरामद करने मे पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 

Similar News