SwadeshSwadesh

सेना पर संदेह बर्दाश्त नहीं : चौधरी

Update: 2019-03-18 17:12 GMT

भोपाल। विगत दिनों विपक्षी राजनैतिक दलों मुख्यत: कांग्रेस ने जिस तरह से सेना पर संदेह कर सबूत मांगे हैं, उस मुद्दे पर सेवानिवृत्त विंग कमांडर डॉ. यू.के. चौधरी ने विपक्षी राजनैतिक दलों पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय वायुसेना के एयर सर्जिकल स्ट्राइक पर संदेह करना सेना का अपमान है। हमारी भारतीय वायुसेना ने शौर्य एवं पराक्रम दिखाकर दुश्मन को नाकों चने चबवाकर शूरवीरता का परिचय दिया है, वह एतिहासिक है, जिसमें द्वितीय पीढ़ी के मिग-21 वाइसन लड़ाकू विमान ने चौथी पीढ़ी के एफ-16 को मार गिराया एवं बालाकोट व मुजफ्फराबाद के आतंकी अड्डों को तहस-नहस कर दिया। बालाकोट में तबाही के मंजर की गवाही सेटेलाइट चित्र, इंटेलीजेंस की सूचना एवं स्थानीय पाकिस्तानी निवासियों की सूचनाओं से उपरोक्त संदेह का कोई कारण नहीं रह जाता है, जिसमें आतंकियों को बहुत संख्या में अपनी जान गवानी पड़ी है एवं आतंकी अड्डों को पाकिस्तानी सेना ने अपने कब्जे में ले लिया और मीडिया व किसी भी जांच एजेंसी को इसकी पड़ताल नहीं करने दी तथा अपने एफ-16 व जेएफ-16 लड़ाकू विमानों को भेजकर आक्रमण करने की असफल कोशिश की गई। यह अपने आपमें दर्शाता है कि इसमें संदेह की कोई गुजाइश नहीं है और सैनिकों का शौर्य पराक्रम अभिनन्दनीय है।

विंग कमांडर डॉ. यू.के. चौधरी ने आगे कहा कि विपक्षी राजनैतिक दलों ने सेना पर संदेह कर अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया है, ताकि सेना का मनोबल गिर सके। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हम फौजी ऐसी बातों को बर्दाश्त नहीं करेंगे और देश इन्हें कभी क्षमा नहीं करेगा। विंग कमांडर डॉ. चौधरी ने कहा कि हमने सेना में रहकर कारगिल युद्ध में भाग लिया है और देश की सेवा की है एवं सर्जिकल स्ट्राइक सेना का विशेषाधिकार होता है तथा किसी भी राजनीतिक दल को सेना के पराक्रम, शौर्य व शहादत पर गर्व होना चाहिए न कि संदेह किया जाना चाहिए ।

Similar News