SwadeshSwadesh

अब किन्नर मतदाताओं को जागरूक करेगा चुनाव आयोग

Update: 2019-03-17 14:25 GMT

भोपाल/राजनीतिक संवाददाता। राज्य चुनाव आयोग पहली बार थर्ड जेंडर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाएगा। यह योजना वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्ट्रोरल पार्टिसिपेशन (स्वीप) के माध्यम से चलाई जाएगी।सरकारी कार्यालयों और राजनीति में भी थर्ड जेंडर अहम भूमिका निभा रहे हैं। समाज में भी इनको बराबरी का दर्जा मिले, इसके लिए सरकार भी ऐसे मतदाताओं को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही है। प्रदेश व जिला स्तर पर इन्हें जागरूक किया जा रहा है। प्रदेश में 52 अप्रवासी थर्ड जेंडर (एनआरआई) हैं जो यहां काम कर रहे हैं। इस बार चुनाव में स्वीप कैलेंडर तैयार किया गया है, जिसमें थर्ड जेंडर मतदाताओं को भी 18 से 24 मार्च से बीच प्रदेश में जागरूक किया जाएगा। इसी तरह महिलाओं को जागरूक करने के लिए स्वीप के अंतर्गत कलश यात्रा निकाली जाएगी। यह भी पहला और अनूठा कदम है। स्वीप के कैलेंडेर के माध्यम से 4 से 10 मार्च के बीच महिलाओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

कठपुतली शो और स्वास्थ्य शिविर का भी होगा आयोजन

चुनाव आयोग स्वीप प्लान के तहत मतदाता जागरूकता के लिए बनाए गए कैलेंडर में अनेक गतिविधियों को शामिल किया गया है जो सभी जिलों में होंगी। 18 मार्च को मतदाता थीम पर आधारित कठपुतली कार्यक्रम, जिला एवं विधानसभा स्तर पर किया जाएगा। 19 मार्च को सभी मतदान केन्द्रों का सौन्दर्यीकरण, 20 मार्च को प्रजातंत्र के रंगों पर जिला आईकॉन का संदेश प्रसारित किया जाएगा। 22 मार्च को मतदाता जागरुकता के लिए महाविद्यालय स्तर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन, 23 मार्च को मतदाता सखी द्वारा महिला मतदाताओं के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम 26 मार्च को मतदाता थीम पर आधारित बेस्ट सेल्फी प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय स्तर पर किया जाएगा। 27 मार्च को पेराराईडिंगए पेरासिलिंग, हार्ट एवं बेलून एवं साहसिक गतिविधियों का आयोजन होगा। 28 मार्च को मतदान आधारित नाटकों के कार्यक्रम, 29 मार्च को गैर शासकीय संस्थाओं द्वारा महिला जागरुकता के कार्यक्रम तथा 30 मार्च को गर्भवती एवं धात्री महिलाओं हेतु मतदान केन्द्र पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Similar News