SwadeshSwadesh

संसद के आंकड़ों में सबसे आगे रहे सांसद सुधीर गुप्ता, सिंधिया पिछड़े

Update: 2019-03-14 15:45 GMT

संसद के आंकड़ों में सबसे आगे रहे सांसद सुधीर गुप्ता, सिंधिया पिछड़े 17 वीं लोकसभा के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से आदर्श आचार संहिता लागू करते हुए तारीखों का ऐलान किए जाते ही राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं। इसके साथ ही मतदाता अपने वर्तमान सांसद के रिपोर्ट कार्ड को लेकर समीक्षाएं करने लगे हैं। अपने निर्वाचन क्षेत्र के अलावा किस क्षेत्र के सांसद ने अपने इलाके की समस्याओं को लेकर संसद के पटल पर अपनी बात रखी इस बात का लेखा-जोखा भी मतदाताओं के बीच चर्चा का विषय रहा है।

विशेष संवाददाता ♦ भोपाल

इन सब के बीच आम चुनाव से पहले 16 वी लोकसभा में किस सांसद ने कितने सवाल पूछे और कौन आगे रहा, इसके आंकड़े सामने आए है। इनमें मध्यप्रदेश के सांसद सदन में जनता से जुड़े सवालों को उठाने के मामले में आगे रहे हैं।इन सांसदों में भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के नेताओं के नाम शामिल है। मध्यप्रदेश में भी बुंदेलखंड के तीन सांसदों ने टॉप 10की सूची में अपनी जगह बनाई हैं। जहां मंदसौर के भाजपा के सुधीर गुप्ता सवाल पूछने में टॉपर रहे वही गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दूसरा स्थान पाया है। सिंधिया और सुधीर गुप्ता में केवल 51 प्रश्नों का अंतर रहा है। वही सबसे कम सवाल पूछने वालों में खरगोन बड़वानी के सुभाष पटेल और खंडवा के नंदकुमारसिंह चौहान का नाम शामिल है। हैरानी की बात तो ये है कि खंडवा सांसद औऱ पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने बीते पांच सालों में एक भी सवाल नही पूछा है। सदन में पहुंचने में भी नंदकुमार सिंह चौहान सबसे पीछे रहे। लोकसभा चुनाव से पहले ये आंकड़े बेहद अहम माने जा रहे है।इन आंकड़ों से भली भांति पता लगाया जा सकता है कि कौन सा सांसद अपने क्षेत्र में कितना एक्टिव रहा। अब 17 वीं लोकसभा के लिए चुनाव होना है और सांसद चुने जाने है। खैर किसकी सरकार होगी और कौन सांसद बनेगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। 



 


Similar News