SwadeshSwadesh

कांग्रेस ने उठाई बजट सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग, कहा- 13 बैठक करना बेहद कम

Update: 2022-02-04 09:32 GMT

भोपाल। विधानसभा का बजट सत्र सात मार्च से शुरू होने जा रहा है, जो कि 25 मार्च तक चलेगा। इसकी अधिसूचना जारी हो गई है। इस बार 19 दिन के सत्र में केवल13 बैठकें होंगी, जिस पर विपक्ष भाजपा सरकार को निशाने पर ले रही है। कांग्रेस ने सत्र छोटा होने पर आपत्ती जताई है और सत्र की अवधि बढ़ाए जाने की मांग की है।

विधानसभा के बजट सत्र में सिर्फ 13 बैठकें करने पर कांग्रेस की तरफ से पूर्व मंत्री और विधायक पीसी शर्मा ने आपत्ति दर्ज की है। उन्होंने कहा बजट सत्र में सिर्फ 13 बैठक करना बेहद कम है। इससे पहले भी जो सत्र हुए उनकी अवधि सीमित रही है। विधायकों को अपने विधानसभा से जुड़े मुद्दों को उठाने का मौका नहीं मिल पाएगा।

उन्होंने कहा कि विपक्ष को बजट सत्र से खासी उम्मीदें थी। पीसी शर्मा ने मांग करते हुए कहा कि बजट सत्र की अवधि को बढ़ाया जाना चाहिए। बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए सत्र की अवधि को बदला है। यदि विषय ज्यादा रहे तो सदन की कार्यवाही को बढ़ाकर विषयों का समाधान किया जाएगा।

Tags:    

Similar News