भोपाल नगर निगम: सफाई कर्मचारियों को अब तक नहीं मिला न्यूनतम वेतन का एरियर

भोपाल नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन एरियर नहीं मिला। उच्च न्यायालय के आदेश के 11 महीने बाद भी कोई कार्रवाई नहीं।

Update: 2025-12-11 08:54 GMT

 भोपाल। नगर निगम भोपाल के सफाई कर्मचारियों और आउटसोर्स स्टाफ को न्यूनतम वेतन के एरियर का भुगतान अब तक नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने पिछले साल फरवरी में एरियर देने का आदेश दिया था, लेकिन 11 महीने गुजर जाने के बाद भी राशि नहीं पहुंची है। इस मुद्दे को लेकर गुरुवार को कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल ISBT स्थित नगर निगम मुख्यालय पहुंचा और असिस्टेंट कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा भी मौके पर मौजूद रहे।



ज्ञापन में मुख्य मांगें:

1. सभी कार्यरत और आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों को लंबित न्यूनतम वेतन एरियर का तत्काल भुगतान।

2. भुगतान में देरी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय करना।

3. भविष्य में वेतन-एरियर के भुगतान में देरी न हो, इसके लिए पारदर्शी व्यवस्था बनाना।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यदि तय समयसीमा में भुगतान नहीं हुआ तो कर्मचारियों के साथ मिलकर आंदोलन किया जाएगा। असिस्टेंट कमिश्नर ने ज्ञापन स्वीकार कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। 

Tags:    

Similar News