SwadeshSwadesh

ठेकेदार के लिए रात भर लगी रही निगम की गाड़ी

यदि आमजन स्ट्रीट लाइट बंद होने पर नगर निगम के बिजली विभाग को शिकायत करे तो उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगती

Update: 2018-06-15 08:16 GMT

 ग्वालियर । यदि आमजन स्ट्रीट लाइट बंद होने पर नगर निगम के बिजली विभाग को शिकायत करे तो उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगती और कई दिनों तक अंधेरे का सामना करना पड़ता है, लेकिन जब बात किसी ठेकेदार की हो और वह ठेकेदार भी बिजली विभाग से टेंडर पास कराकर आया हो तो निगम का बिजली विभाग उसके दाएं बाएं नजर आता है। ऐसा ही कुछ नजारा स्वदेश टीम ने बुधवार की रात 12 बजे देखा। दरअसल शहर में स्ट्रीट लाइट के लिए स्टार वल्र्ड कंपनी को  सोलर एलईडी लाइट लगाने का ठेका बीओटीआधार पर मिला है, जिसमें वह एलईडी के लिए खंबे लगाकर अपना विज्ञापन प्रस्तुत कर कमाई करेगा। उसे निगम एक पैसा भी नहीं देगा।

इस सिलसिले में उसके द्वारा शहर की मुख्य सड़कों के बीच में लगे डिवाइडर पर खंबे लगाए गए हैं इन खंबों पर एलईडी लाइट लगाने के लिए बुधवार की रात मोती तबेला के सामने नगर निगम के बिजली विभाग की गाड़ी क्रमांक एमपी 07 जीए  5536 मे एलईडी रखी हुई थी, और निगम का ड्राइवर संजू शर्मा एलईडी लाइटों को गाड़ी में लगी लिफ्ट के जरिए खंबों पर लगा रहा था।  जबकि ठेकेदार के आदमी नीचे खड़े होकर उसे निर्देशित कर रहे थे। पूरी रात में इस गाड़ी से 34 स्थानों पर एलईडी लाइटें लगाई गई। जब इस बारे में निगम अधिकारियों से चर्चा की गई तो उनका तर्क था कि हमारे पास ठेकेदार ने पैसे दे दिए हैं, रसीद हम काट देंगे, लेकिन रसीद पहले ही क्यों नहीं कटी इस बाबत कोई जानकारी नहीं दे पाए। वहीं दूसरी ओर वर्कशॉप प्रभारी श्रीकांत कांटे का कहना है कि निगम की गाडिय़ों को किसी निजी ठेकेदार को देने का कोई प्रावधान नहीं है। इसकी रसीद किस मद में काटी जाएगी इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है। वहीं विद्युत विभाग कार्यपालन यंत्री देवी सिंह राठौर का कहना है कि इसकी रसीद काटी जाएगी। किस मद में कटेगी इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।

Similar News