SwadeshSwadesh

भूपेन्द्र पटेल की मंत्रिपरिषद में सभी नए चेहरों को मिली जगह, 24 मंत्रियों ने ली शपथ

Update: 2021-09-16 09:15 GMT

अहमदाबाद। गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने आज अपनी मंत्रिपरिषद का गठन कर दिया। उन्होंने 24 नए लोगों को अपनी मंत्रिपरिषद में शामिल किया है। पूर्ववर्ती विजय रुपाणी की मंत्रिपरिषद के एक भी सदस्य को नई मंत्रिपरिषद में जगह नहीं मिली है। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने राजभवन में 24 नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। 

राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने राजभवन में सबसे पहले, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिवेदी के साथ पांच लोगों को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई। इनमें राजेंद्र त्रिवेदी के अलावा जीतूभाई वाघाणी, ऋषिकेश पटेल, पूर्णेश मोदी, राघवजी पटेल को भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है। शपथ ग्रहण समारोह में कनु देसाई, किरीट सिंह राणा, नरेश पटेल, प्रदीप परमार, अर्जुनसिंह चौहान, मुकेश पटेल, कुबेर डिंडोर, निमिषा सुधार, अरविंद रैयानी, कीर्तिसिंह वाघेला, गजेंद्र परमार, राघवजी मकवाना, विनोद मोरडीया, देवाभाई मालम को राज्य मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई। इनके अलावा हर्ष संघवी, जगदीश पंचाल, बृजेश मेरजा, जीतू चौधरी, मनीषा वकील को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के तौर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

रुपाणी की टीम की छुट्टी -

पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की 22 मंत्रियों वाली पूरी टीम बाहर हो गई है, जिसमें पूर्व उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल भी हैं। नई मंत्रिपरिषद की पहली बैठक शाम 4:30 बजे संभावित है। इस बैठक के बाद मंत्रियों के विभागों की घोषणा होने के आसार हैं।

Tags:    

Similar News