SwadeshSwadesh

अमेरिका ने किया भारत के तीनों कृषि कानूनों का समर्थन

Update: 2021-02-04 11:01 GMT

वाशिंगटन। अमेरिका ने भारत सरकार द्वारा बनाये गए तीनों कृषि कानूनों का समर्थन किया है।  अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन ने कृषि कानूनों का समर्थन करते हुए कहा है कि इन नियमों से भारतीय बाजारों और निजी निवेशकों को फायदा होगा।

बाइडेन एडमिंस्ट्रेशन ने कहा इससे निजी निवेशकों को मुनाफा होगा और किसानों के लिए एक बड़ा बाजार खुल जाएगा। भारत में हो रहे किसानों के आंदोलन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका पार्टियों के बीच में पैदा हुए मतभेदों को बातचीत के जरिए सुलझाने का आह्वान करता है। उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की ओर से कहा गया है कि भारत के नए कृषि कानून, कृषि क्षेत्र में सुधार लाने में सक्षम है।

अमेरिका की ओर से ये समर्थन ऐसे समय ने आया है जब क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग और सिंगर रिहाना ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है।जिसे भारत ने गैर जिम्मेदराना बताया था। वहीँ भारतीय फिल्म और बॉलीवुड कलाकारों ने इसका विरोध भी किया।  


Tags:    

Similar News