दावोस में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रखा मप्र के हरित और डिजिटल भविष्य का वैश्विक विजन

Update: 2026-01-22 04:02 GMT

एआई और अंतरराष्ट्रीय सहयोग जैसे प्रमुख विषयों पर सार्थक संवाद

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम-2026 में मध्यप्रदेश ने वैश्विक मंच पर अपनी विकासशील, निवेश-अनुकूल और नवाचार-प्रेरित पहचान को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। दावोस में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य ने हरित ऊर्जा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अंतरराष्ट्रीय सहयोग जैसे प्रमुख विषयों पर वैश्विक कंपनियों और देशों के साथ सार्थक संवाद किया। इन बैठकों के माध्यम से मध्यप्रदेश के सतत विकास, तकनीकी सशक्तिकरण और बहु-क्षेत्रीय सहयोग के विजन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिली।

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम-2026 के दौरान दावोस में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश को ऊर्जा संक्रमण, तकनीकी नवाचार और निवेश-अनुकूल नीतियों के अग्रणी राज्य के रूप में प्रस्तुत किया। इस अवसर पर री न्यू पावर के सीईओ सुमंत सिन्हा के साथ हुई बैठक में राज्य के स्वच्छ ऊर्जा नेतृत्व और भविष्य की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश तेजी से बढ़ती ऊर्जा मांग और डेटा सेंटर आधारित अर्थव्यवस्था की आवश्यकताओं को अवसर में बदलने की दिशा में कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य की नवकरणीय ऊर्जा नीति, विशाल सौर क्षमता और ऊर्जा भंडारण की संभावनाएँ मध्यप्रदेश को देश के सबसे भरोसेमंद हरित ऊर्जा गंतव्यों में शामिल करती हैं।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि स्वच्छ ऊर्जा केवल पर्यावरणीय जिम्मेदारी नहीं, बल्कि औद्योगिक प्रतिस्पर्धा और डिजिटल विकास की आधारशिला है। डेटा सेंटर, उन्नत विनिर्माण और उभरती तकनीकों के लिए स्थिर एवं स्वच्छ ऊर्जा आपूर्ति राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दावोस में बुधवार को केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रहलाद जोशी को राउंड टेबल मीटिंग के समापन पर प्रतीक चिन्ह भेंट किया।

एआई आधारित नवाचारों से किसान और समाज के विभिन्न वर्ग होंगे सशक्त

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रभावी उपयोग से किसानों सहित समाज के विभिन्न वर्गों तक योजनाओं और सेवाओं को अधिक पारदर्शिता और दक्षता के साथ पहुँचाया जा सकेगा। यह बात उन्होंने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम-2026 के दौरान एनवीडिया की ग्लोबल एआई इनिशिएटिव्स की उपाध्यक्ष कैलिस्टा रेडमड के साथ हुई बैठक में कही।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार की मंशा है कि एआई को विभिन्न शासकीय डाटाबेस से जोड़कर सेवा वितरण प्रणाली को और अधिक सशक्त बनाया जाए, जिससे पात्र लाभार्थियों को समयबद्ध लाभ सुनिश्चित हो सके। शिक्षा, कृषि और शासन व्यवस्था में डिजिटल समाधान और डेटा-आधारित निर्णय प्रणाली को प्रभावी ढंग से अपनाया जा रहा है।

री न्यू पावर के सीईओ सुमंत सिन्हा ने मुख्यमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में नीति की स्पष्टता और प्रशासनिक सहयोग निवेशकों के लिए विश्वास का मजबूत आधार तैयार करता है। उन्होंने सौर ऊर्जा, पंप स्टोरेज और डेटा सेंटर से जुड़ी स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं में कंपनी की विस्तार योजनाओं की जानकारी दी।

मुख्यमंत्री और मालदीव के मंत्री के बीच बहु-क्षेत्रीय सहयोग पर सहमति

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम-2026 के अवसर पर दावोस में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और मालदीव के आर्थिक विकास एवं व्यापार मंत्री मोहम्मद सईद के बीच वन-टू-वन बैठक हुई। बैठक में पर्यटन को साझा आधार बनाते हुए चिकित्सा, शिक्षा, वन्यजीव संरक्षण और सांस्कृतिक आदान-प्रदान जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश और मालदीव के बीच कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहाँ परस्पर पूरक क्षमताओं के आधार पर दीर्घकालिक साझेदारी विकसित की जा सकती है। उन्होंने चिकित्सा पर्यटन, स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा और जैव-विविधता संरक्षण को सहयोग के प्रमुख क्षेत्र बताया।

Similar News