वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम-2026 : कई प्रमुख समूहों ने निवेश की इच्छा जताई

Update: 2026-01-21 03:41 GMT

मप्र में वैश्विक निवेश के लिए बैठकों का दौर जारी, आज पहुंचेंगे मुख्यमंत्री

स्विट्ज़रलैंड के दावोस में सोमवार से शुरू हुई वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम-2026 की बैठक में मप्र से गए मध्यप्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला एवं अधिकारियों ने विभिन्न निवेश समूहों से अलग-अलग दौर की बैठकें कीं। मप्र में निवेश के अवसरों, संभावनाओं, अधोसंरचना विकास तथा सरकार द्वारा निवेशकों को दी जा रही सुविधाओं एवं संसाधनों की जानकारी देते हुए समूहों से उनकी अपेक्षाओं को भी जाना गया।

इस दौरान कई प्रमुख समूहों के प्रतिनिधियों ने अलग-अलग क्षेत्रों में निवेश की इच्छा व्यक्त की। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन के कारण मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को दावोस पहुंचेंगे और विभिन्न उद्योग समूहों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें मप्र में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे।

श्रीलंकाई उद्योग समूह जॉन कील्स के साथ चर्चा

दावोस में मंगलवार को मध्यप्रदेश स्टेट लाउंज में मध्यप्रदेश के अधिकारियों ने एवरस्टोन समूह के प्रेसिडेंट एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा के साथ बैठक कर राज्य में निवेश एवं औद्योगिक सहयोग की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की। अधिकारियों ने मध्यप्रदेश की ऑटोमोबाइल एवं इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) इकोसिस्टम में सशक्त उपस्थिति को रेखांकित किया।

इंदौर, उज्जैन और भोपाल के आसपास विकसित हो रहे ईवी और ऑटोमोबाइल क्लस्टर्स के साथ वस्त्र एवं परिधान उद्योग में राज्य की स्थापित क्षमताओं तथा नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में मजबूत आधार की जानकारी साझा की गई। चर्चा में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला, अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव सहित प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

मप्र में गूगल करेगा निवेश, आईटी-आईटीईएस सेक्टर पर चर्चा

भोपाल। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम दावोस में दूसरे दिन नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला के साथ प्रतिनिधिमंडल ने आईटी और आईटीईएस सेक्टर में निवेश के लिए गूगल के अध्यक्ष एशिया पेसिफिक संजय गुप्ता से चर्चा की। बैठक में राज्य में आईटी, आईटीईएस सेक्टर तथा मौजूदा और प्रस्तावित डेटा सेंटर परियोजनाओं पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ।

श्री गुप्ता ने मध्यप्रदेश में आईटी, आईटीईएस और डेटा सेंटर में निवेश की रुचि दिखाई। बैठक में गूगल की ओर से जेमिनी एआई के माध्यम से कृषि एवं शिक्षा क्षेत्रों में नवाचार और डिजिटल समाधान लागू करने की संभावनाओं पर भी चर्चा की गई। राज्य शासन द्वारा आईटी एवं डेटा सेंटर परियोजनाओं के लिए पर्याप्त और सतत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु हरित ऊर्जा आधारित नीति तैयार करने की योजना की जानकारी भी दी गई।

नवीकरणीय ऊर्जा और खाद्य प्रसंस्करण में रुचि

सचिव मनीष सिंह और राघवेन्द्र सिंह ने उद्योगपतियों के साथ सोलर पैनल, बैटरी, इंगट्स और वेफर्स सहित उपकरण एवं कंपोनेंट विनिर्माण में उपलब्ध निवेश अवसरों पर चर्चा की। बैठक में दोनों पक्षों ने खाद्य प्रसंस्करण, नवीकरणीय ऊर्जा एवं संबंधित क्षेत्रों में संभावित सहयोग और निवेश को लेकर आगे भी विस्तृत चर्चा जारी रखने पर सहमति व्यक्त की।

मध्यप्रदेश स्टेट लाउंज में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने केसेंट एंटरप्राइजेज के डिप्टी सीईओ एवं हेड ऑफ इन्वेस्टमेंट्स तुषार सिंहवी के साथ बैठक कर राज्य में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स, इनलैंड कंटेनर डिपो, वेयरहाउसिंग तथा एकीकृत सप्लाई चेन अवसंरचना में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की।

प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मनीष सिंह ने श्रीलंका के प्रतिष्ठित औद्योगिक समूह जॉन कील्स होल्डिंग्स पीएलसी के चेयरमैन कृष्णन बालेंद्र के साथ बैठक की। बैठक में लॉजिस्टिक्स, आतिथ्य (हॉस्पिटैलिटी), खाद्य प्रसंस्करण और पर्यटन जैसे प्रमुख क्षेत्रों में मध्यप्रदेश में उपलब्ध अवसरों पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही राज्य सरकार द्वारा निवेश को प्रोत्साहित करने हेतु लागू नीतियों और उपलब्ध प्रोत्साहनों की जानकारी भी साझा की गई।

Similar News