MP बोर्ड परीक्षा: 200 सेंटरों में तीसरी आंख से सख्त निगरानी

Update: 2026-01-20 05:22 GMT

भोपाल के सभी 8 परीक्षा सेंटरों पर भी रहेगी नजर

इस साल 13 फरवरी से शुरू होने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की पारदर्शिता और विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए मध्यप्रदेश के 200 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों और ‘तीसरी आंख’ की निगरानी लागू की जाएगी।

प्रवेश पत्र जारी

मंडल ने वर्ष 2026 की हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी और विद्यालय पूर्व शिक्षा डिप्लोमा (DPSE) परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। विद्यार्थी मंडल की आधिकारिक वेबसाइट https://mpbse.mponline.gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा केंद्रों की संख्या घटाकर 50 हजार कम

इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में लगभग 16.60 लाख हाईस्कूल और 7.06 लाख हायर सेकेंडरी के विद्यार्थी शामिल होंगे। इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या घटाकर 50 हजार कम कर दी गई है, ताकि परीक्षा व्यवस्था और अधिक अनुशासित और सुरक्षित हो सके।

नकल रोकने और जवाबदेही सुनिश्चित करने के उपाय

इन अतिसंवेदनशील केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों का उद्देश्य केवल नकल रोकना ही नहीं, बल्कि परीक्षा के दौरान जवाबदेही तय करना भी है। राजधानी भोपाल के सभी 8 परीक्षा केंद्रों में भी कैमरे लगाए गए हैं।

अधिकारियों का कहना है कि जिन केंद्रों पर पिछले कुछ वर्षों में पेपर लीक और नकल के मामले सामने आए थे, उन्हें इस बार प्राथमिकता के आधार पर निगरानी में रखा गया है।

सीसीटीवी कवरेज के तहत परीक्षा के दौरान किसी भी लापरवाही या अनियमितता की स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

प्रत्येक केंद्र में डीईओ, स्कूल शिक्षा अधिकारी और अन्य कर्मचारी तैनात रहेंगे, जो परीक्षा की निगरानी और संचालन की जिम्मेदारी निभाएंगे।

Similar News