कांग्रेस हाईकमान ने विधायक बरैया के मामले में जांच बैठाई

Update: 2026-01-21 03:47 GMT

राहुल गांधी के इंदौर दौरे के दौरान सामने आया था महिलाओं से जुड़ा बयान

कांग्रेस नेतृत्व ने मध्यप्रदेश में पार्टी विधायक फूलसिंह बरैया द्वारा महिलाओं को लेकर दिए गए विवादित बयान के मामले में जांच बैठा दी है। हालांकि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने बरैया के बयान पर कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन पार्टी नेतृत्व इस बात को लेकर हैरान है कि 17 जनवरी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के इंदौर दौरे के दौरान विधायक फूलसिंह बरैया का बयान मीडिया में आना महज इत्तेफाक है या फिर किसी रणनीति का हिस्सा।

बताया गया है कि इस संबंध में मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी सहित अन्य नेताओं से रिपोर्ट मांगी गई है।

कांग्रेस के उच्च सूत्रों ने बताया कि विधायक फूलसिंह बरैया ने एक यूट्यूब चैनल को दिए गए बयान के आधार पर खबर सामने आई थी, जबकि बरैया ने राहुल गांधी के दौरे से तीन दिन पहले उस चैनल से बातचीत की थी। ऐसे में पार्टी इसकी पड़ताल करा रही है कि जिस दिन राहुल गांधी इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से मरने वाले 24 लोगों के परिजनों के बीच पहुंचे, उसी दिन बरैया का बयान मीडिया की सुर्खी बनना किसी राजनीतिक साजिश का हिस्सा तो नहीं है।

पार्टी यह भी जांच कर रही है कि बरैया के बयान के पीछे कौन है। इसमें पार्टी के किसी नेता की भूमिका है या फिर बरैया विपक्ष की किसी रणनीति के शिकार हो गए हैं।

कांग्रेस में मचा है बवाल

विधायक फूलसिंह बरैया के बयान पर कांग्रेस ने भले ही कोई औपचारिक कार्रवाई नहीं की है, लेकिन बयान के बाद पार्टी के भीतर बवाल मचा हुआ है। कांग्रेस का ही एक गुट इसे नेताओं की आपसी गुटबाजी का हिस्सा बता रहा है। यदि ऐसा है तो नेताओं ने यह गुस्ताखी ऐसे समय की है, जब पार्टी के बड़े नेता राहुल गांधी मध्यप्रदेश प्रवास पर थे।

फिलहाल प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी और केंद्रीय नेतृत्व की टीम विधायक फूलसिंह बरैया द्वारा दिए गए बयान के पीछे की रणनीति की गहराई से पड़ताल में जुटी हुई है।

Similar News