भारतीय रेलवे की बड़ी सौगातः भोपाल से सिंगरौली एवं रीवा ट्रेनों में बढ़ा एक स्थायी जनरल कोच

भोपाल से रीवा और सिंगरौली जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की मांग पर एक स्थायी जनरल कोच बढ़ाया गया है।

Update: 2026-01-21 16:57 GMT

भोपालः भारतीय रेलवे में यात्रियों की बढ़ती संख्या और उनकी मांग को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। इससे यात्रियों के लिए राहत मिलेगी। दरअसल, भोपाल से जाने वाली दो एक्सप्रेस ट्रेनों भोपाल-सिंगरौली और भोपाल-रीवा में एक-एक स्थायी रूप से जनरल क्लास के कोच बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। रेलवे के इस फैसले के चलते आमतौर पर आम यात्रियों को भीड़भाड़ से कुछ राहत मिलेगी।

पश्चिम मध्य रेलवे के सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि भोपाल-सिंगरौली और भोपाल-रीवा एक्सप्रेस ट्रेनों में संशोधित कोच संयोजन अलग-अलग तारीखों जिनमें 24 और 27 जनवरी से प्रभावी रहेगा। ट्रेनों में इस बदलाव के बाद दोनों ट्रेनों में कुल 24 कोच हो जाएंगे।

ऐसी रहेगी कोच की संख्या

दोनों ट्रेनों में दी गई तारीख में नए कोच कॉम्बिनेशन के के बाद से इनमें 5 सामान्य श्रेणी कोच, 10 स्लीपर, 4 थर्ड एसी, 1 द्वितीय श्रेणी एसी कोच, 1 प्रथम श्रेणी एसी कोच, 1 प्रथम कम द्वितीय श्रेणी एसी कोच, 2 एसएलआर सहित कुल 24 कोच शामिल रहेंगे।

रेलवे के अनुसार, ट्रेन संख्या 22165/22166 भोपाल- सिंगरौली- भोपाल में स्थायी कोच 24 एवं 27 मार्च से प्रभावी होगा। इसी तरह 22145/22146 भोपाल-रीवा-भोपाल एक्सप्रेस में कोच संयोजन 27 एवं 28 मार्च से लागू किया जाएगा।

किन यात्रियों को मिलेगी सुविधा

22165/22166 भोपाल सिंगरौली उर्जाधानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन भोपाल जंक्शन (BPL) से सिंगरौली (SGRL) के लिए चलती है। यह लगभग 12 घंटे में 659 किमी की दूरी तय करती है। ट्रेन भोपाल से मंगलवार, बुधवार और शनिवार को रात 08:55 मिनट पर निकलती है और अगले दिन सुबह लगभग 9 बजे सिंगरौली पहुंचती है।

ट्रेन सिंगरौली से मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को शाम 7 बजे निकलती है और अगले दिन सुबह 7 बजे भोपाल पहुंचती है। ये ट्रेन रास्ते में विदिशा, गंज बासोदा, बीना जंक्शन, सागर, दमोह, कटनी बुरवारा, खन्ना बंजारी, ब्योहारी, मरवास ग्राम, सरई ग्राम, बरगांव से होकर सिंगरौली पहुंचती है।

यात्रियों से रेलवे की अपील

रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले कोच संयोजन की जानकारी और ट्रेन की ताजा जानकारी के लिए रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट एनटीईएस, रेल मदद 139 या फिर रजिस्टर्ड इंक्वॉयरी सेंटर से प्राप्त कर सकते हैं। ताकि यात्रा के समय किसी तरह की असुविधा न हो।

Tags:    

Similar News