CM मोहन यादव ने स्वदेश डिजिटल स्टूडियो का किया शुभारंभ, RSS के एक स्वयंसेवक के रूप में बताए अपने अनुभव
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दैनिक स्वदेश ऑफिस में नवनिर्मित डिजिटल स्टूडियो का शुभारंभ किया।
भोपालः राष्ट्रीय पत्रकारिता के डिजिटल युग में एक नए अध्याय जुड़ गया है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित दैनिक स्वदेश के कार्यालय में नवनिर्मित डिजिटल स्टूडियो का भव्य शुभारंभ किया गया। इस खास अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पहुंचे। उन्होंने स्टूडियो का विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव स्टूडियो के पहले मेहमान बने और खास इंटरव्यू दिया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समूह संपादक अतुल तारे और अन्य सहयोगियों को नवनिर्मित स्टूडियो के लिए बधाई दी। इस अवसर पर समाचार पत्र के स्टेट ब्यूरो चीफ अनुराग उपाध्याय ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव से साक्षात्कार लिया।
सीएम ने अन्य प्रकल्पों की ली जानकारी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दैनिक स्वदेश के अन्य प्रकल्पों की जानकारी भी प्राप्त की। इस अवसर पर समाचार पत्र के सलाहकार संपादक गिरीश उपाध्याय, प्रबंध संपादकसौमित्र जोशी, स्थानीय संपादक चंद्रवेश पांडे और डायरेक्टर ओ.एन. शर्मा उपस्थित थे।
संघ से जुड़ने और जीवन के अनुभव पर की बात
पहले मेहमान के तौर पर पहुंचे सीएम मोहन यादव से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में राष्ट्रसेवक के रूप में भूमिका पर इंटरव्यू हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री ने संघ में जुड़ने और उस दौरान के अनुभव को साझा किया। स्वयंसेवक के रूप में अपने सफर पर भी खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि संघ से जुड़ाव ने उनके जीवन को दिशा दी और राष्ट्रसेवा की भावना को मजबूत किया। उन्होंने अपने शुरुआती दिनों के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि संघ ने उन्हें अनुशासन, समर्पण और समाज के प्रति जिम्मेदारी का भाव सिखाया।