रेल यात्रियों को बड़ी सौगातः 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की अवधि 4 साल बढ़ी

भारतीय रेलवे के भोपाल रेल मंडल ने कमलापति-अगरतला सहित 04 जोड़ी ट्रेनों की 4 साल तक संचालन अवधि बढ़ाई। यात्रियों को बड़ी राहत मिली है।

Update: 2026-01-15 17:07 GMT

भोपालः भारतीय रेलवे यात्रा करने वाले परिवहनों में सबसे प्रमुख साधनों में से एक है। इसमें हर दिन लाखों यात्री सफर करते हैं। त्योहार और छुट्टियों के समय में इनकी संख्या में अचानक बढ़ोतरी हो जाती है। इसी कड़ी में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। रेलवे मंडल ने कुछ स्पेशल ट्रेनों का संचालन समय बढ़ा दिया गया है।

भोपाल की कमलापति-अगरतला सहित 04 जोड़ी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन अवधि मार्च 2026 से बढ़ाकर दिसम्बर 2030 कर दी गई है। इन स्पेशल ट्रेनों को विशेष रूप से त्योहार जैसे होली, समर सीजन, त्योहारी सीजन, विंटर सीजन एवं अतिरिक्त भीड़ वाली अवधि में निर्धारित तिथियों में ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

रेलवे यात्रियों को मिलेगी सुविधा

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इससे मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी और यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में अधिक सुविधा मिलेगी।

इन ट्रेनों की बढ़ी संचालन अविधि:-

- 01665 कमलापति- अगरतला वीकली प्रत्येक गुरुवार, अब 26 दिसंबर 2030 तक संचालित की जाएगी।

- 01666 अगरतला- कमलापति वीकली, प्रत्येक रविवार, 29 दिसंबर 2030 तक चलती रहेगी।

- 02132 जबलपुर-पुणे एक्सप्रेस, वीकली प्रत्येक रविवार, 29 दिसंबर 2030 तक संचालन किया जाएगा।

- 02131 पुणे-जबलपुर एक्सप्रेस, वीकली प्रत्येक सोमवार, 30 दिसंबर 2030 तक चलती रहेगी।

- 02198 जबलपुर-कोयंबटूर, वीकली, प्रत्येक शक्रवार, 27 दिसंबर 2030 तक तय समय तक संचालित होगी।

- 02197 कोयंबटूर-जबलपुर, वीकली प्रत्येक सोमवार, 30 दिसंबर 2030 तक प्रभावी रूप से चलाया जाएगा।

- 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस वीकली, प्रत्येक शुक्रवार, 27 दिसंबर 2030 तक चलाया जाएगा।

- 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर वीकली, प्रत्येक शनिवार, 28 दिसंबर 2030 तक।

पश्चिम मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी नवल अग्रवाल ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पूर्व गाड़ी के ठहराव, समय एवं आरक्षण स्थिति की जानकारी अधिकृत रेलवे स्रोतों से अवश्य प्राप्त करें। इसके बाद ही अपनी यात्रा का प्लान बनाएं।

Tags:    

Similar News