माघ मेले के श्रद्धालुओं को बड़ी राहत, भोपाल मंडल की 12 ट्रेनों का प्रयागराज में स्टॉपेज

प्रयागराज में माघ मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने 12 ट्रेनों के स्टॉपेज का स्टॉपेज दिया है। पश्चिम मध्य रेलवे ने यह सुविधा दी है।

Update: 2026-01-14 17:02 GMT

भोपाल। माघ मेला पर श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने राहत देने वाला बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने इटारसी, भोपाल होकर जाने वाली 12 ट्रेनों का स्टॉपेज प्रयागराज, रामबाग एवं झूसी स्टेशन पर 2 मिनट अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया है। ये ट्रेनें जनवरी एवं फरवरी में निर्धारित तिथियों में ही 02 मिनट का हॉल्ट लेगी।

दरअसल, रेलवे प्रशासन ने प्रयागराज माघ मेले में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है। इसके चलते यात्रियों को चढ़ने-उतरने में आसानी हो और उनकी धार्मिक यात्रा अधिक सरलता से होगी। रेलवे का यह निर्णय लंबी दूरियों की खास ट्रेनों पर लागू होगा। रेलवे के इस निर्णय से माघ मेले में स्नान और दर्शन के लिए प्रयागराज आने-जाने वाले यात्रियों को सीधी और सरलता से कनेक्टिविटी मिलेगी।

इन ट्रेनों का होगा स्टॉपेज

पश्चिम मध्य रेलवे के सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि उक्त स्टेशनों पर स्टॉपेज लेने वाली ट्रेनों में 11062/11061 जयनगर-एलटीटी, 20934/20933 दानापुर-उधना, 11034/11033 दरभंगा -पुणे,15559/15560 दरभंगा-अहमदाबाद, 20962/20961 बनारस-उधना और 11037/11038 गोरखपुर- पुणे एक्सप्रेस शामिल है। बता दें कि प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेले में मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों के श्रद्धालु बड़ी संख्या में संगम पर पहुंचते हैं। 

यात्रियों की सुविधाओं के लिए इंतजाम

डीसीएम ने बताया कि यह अस्थायी ठहराव माघ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिया गया है। माघ मेला का समापन 15 फरवरी तक होगा। माघ मेला 2026 के दौरान यह अतिरिक्त ठहराव व्यवस्था श्रद्धालुओं की यात्रा को और अधिक सुविधाजनक बनाने में मददगार साबित होगी।

रेलवे की यात्रियों से अपील

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पूर्व ट्रेन संख्या, तिथि एवं समय-सारिणी की पुष्टि आधिकारिक रेलवे वेबसाइट, एनटीईएस अथवा नजदीकी रेलवे स्टेशन से अवश्य कर लें।

Tags:    

Similar News