कोरोना संक्रमण को देखते हुए अमेरिका ने अपने नागरीकों भारत छोड़ने की दी सलाह

Update: 2021-04-30 09:48 GMT

वाशिंगटन।  भारत में जारी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए अमेरिका ने अपने नागरिकों जल्द से जल्द यहां से वापिस लौटने की सलाह दी है। इसके साथ ही अमेरिकी दूतावास के अपने कर्मियों के स्वजनों को भी भारत से लौटने को कहा है। ये निर्णय अमरीकी सरकार ने भारत के स्वस्थ्य हालातों की समीक्षा कर लिया है।  

अमेरिकी विदेश विभाग ने ट्वीट कर अपने नागरिकों को ये निर्देश दिया है।  उन्होंने ट्वीट कर कहा भारत में कोरोना के मामलों के कारण चिकित्सीय देखभाल के संसाधन बेहद सीमित हैं। भारत छोड़ने की इच्छा रखने वाले अमेरिकी नागरिकों को अभी उपलब्ध वाणिज्यिक विकल्पों का इस्तेमाल करना चाहिए। अमेरिका के लिए पेरिस तथा फ्रैंकफर्ट से होकर आने वाली उड़ानें उपलब्ध हैं। नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास और चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता व मुंबई स्थित अमेरिकी कांसुलेट जनरल खुले रहेंगे और आपात काउंसलर सेवाएं देते रहेंगे।


Tags:    

Similar News