रिकॉर्ड ठंड: राजस्थान-एमपी में पारा 2.6°–3.8°, UP में कोहरे से 3 की मौत

राजस्थान-एमपी में रिकॉर्ड ठंड, UP में घने कोहरे से 3 मौतें और जम्मू-कश्मीर के 5 जिलों में एवलांच की चेतावनी।

Update: 2025-12-25 07:44 GMT

सर्दी इस बार सिर्फ महसूस नहीं हो रही, बल्कि असर भी दिखा रही है । उत्तर भारत से लेकर पहाड़ों तक ठंड ने लोगों की दिनचर्या बिगाड़ दी है कहीं तापमान रिकॉर्ड स्तर तक गिर गया है. तो कहीं कोहरा जानलेवा साबित हो रहा है।

राजस्थान और मध्य प्रदेश में ठिठुरन

राजस्थान में उत्तरी हवाओं ने ठंड को और तेज कर दिया है मंगलवार को सीकर जिले का फतेहपुर प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका रहा, जहां न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । खुले इलाकों में सुबह-सुबह बर्फ जैसी ठंड महसूस की गई वहीं मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में पारा 3.8 डिग्री तक लुढ़क गया इस सीजन में पहली बार यहां इतनी कड़ाके की ठंड दर्ज हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि नए साल की शुरुआत तक राज्य के कई हिस्सों में ठंड और कोहरा लोगों को परेशान कर सकता है।

उत्तर प्रदेश: घने कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें

उत्तर प्रदेश में हालात सबसे ज्यादा चिंताजनक नजर आ रहे हैं, लखनऊ, प्रयागराज समेत 50 से ज्यादा जिले घने कोहरे की चपेट में हैं कई इलाकों में सुबह के वक्त विजिबिलिटी लगभग शून्य रही।गोरखपुर में गुरुवार सुबह से बादल छाए रहे और सड़कों पर कुछ भी साफ नजर नहीं आया । प्रशासन के मुताबिक, पिछले तीन दिनों में सर्दी और कोहरे की वजह से तीन लोगों की मौत हो चुकी है. ट्रेनों और बसों की आवाजाही पर भी असर पड़ा है।


जम्मू-कश्मीर: तापमान बढ़ा, एवलांच का अलर्ट जारी

जम्मू-कश्मीर में लगातार बर्फबारी के बाद बुधवार रात मौसम थोड़ा साफ रहा. इससे अधिकतर इलाकों में रात का तापमान शून्य से ऊपर चला गया और ठंड में हल्की राहत मिली।लेकिन यह राहत खतरे के साथ आई है. तापमान बढ़ने से पहाड़ों पर जमी बर्फ के खिसकने का जोखिम बढ़ गया है। मौसम विभाग ने डोडा, गांदरबल, किश्तवाड़, पुंछ और रामबन जिलों में एवलांच की चेतावनी जारी की है मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन की आशंका है।

Tags:    

Similar News