मुरादाबाद/सहारनपुर। उत्तर प्रदेश की आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) सहारनपुर इकाई ने गुरुवार को हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े आतंकी अहमद रजा उर्फ शाहरुख उर्फ मोहीउद्दीन को गिरफ्तार किया है। एटीएस की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक अहमद रजा हिजबुल मुजाहिदीन एवं पीर पंजाल तंजीम के सीनियर एवं जम्मू कश्मीर निवासी मुजाहिद फिरदौस के संपर्क में था। वो दो बार श्रीनगर, अनंतनाग में ट्रेनिंग लेने गया था। अपने आतंकी मंसूबों को पूरा करने के लिए ये, अहसान गाजी की मदद से अफगानिस्तान जाकर बद्री कमांडो बनना चाहता था।
वह भारत के संविधान और यहां की सरकार को नहीं मानता है। वो भारत में शरिया कानून लागू कराने के लिए हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन से जुड़ा था। वह सोशल मीडिया पर लगातार जेहादी पोस्ट शेयर कर रहा था। उसके मोबाइल से हथियारों की फोटो, जिहादी वीडियो मिली हैं। एटीएस अब रजा को कोर्ट के समक्ष पेश कर रिमांड पर लेने के लिए अर्जी डालेगी। साथ ही उसके पास से मिले मोबाइल डाटा रिट्रीव करेगी। इसके बाद ही एटीएस जम्मू कश्मीर के फिरदौस को गिरफ्तार करेगी।