रायपुर रेंज पुलिस को साइबर क्राइम के खिलाफ ऑपरेशन शील्ड में बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने साइबर ठगी में शामिल 25 लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले दो अन्य आरोपी भी पकड़े गए, कुल गिरफ्तारियों की संख्या 28 हुई।
देशभर में इनपर 1,236 FIR
आरोपियों में म्यूल बैंक अकाउंट धारक, फर्जी सिम कार्ड विक्रेता, ब्रोकर और ठगी के लिए खाता उपलब्ध कराने वाले शामिल हैं। देशभर में इनके खिलाफ 1,236 एफआईआर दर्ज हैं। गिरफ्तार लोगों के खातों में जमा ठगी की राशि दो करोड़ रुपये थी, जबकि इनके बैंक खातों से कुल 174.5 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ।
क्राइम पोर्टल में म्यूल अकाउंट की जांच
पुलिस ने साइबर क्राइम पोर्टल में रिपोर्ट किए गए म्यूल बैंक अकाउंट की जांच की। पीड़ितों की पहचान कर उनसे जानकारी ली गई। फर्जी सिम और बैंक अकाउंट का उपयोग शेयर ट्रेडिंग, फर्जी ऐप, क्रिप्टो करेंसी, ऑनलाइन गेमिंग और टेलीग्राम टास्क जैसी ठगी में किया जा रहा था।
शेयर ट्रेडिंग में फंसाया
शेयर ट्रेडिंग के नाम से रायपुर के सतीश शर्मा से 44 लाख की ठगी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसमें कंवलजीत सिंह (छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश) और उज्जवल जायसवाल (भिलाई) शामिल हैं।
इन राज्यों के आरोपी पकड़े
सिविल लाइन थाने में दर्ज साइबर क्राइम मामले में मध्य प्रदेश के मैहर निवासी रामकृष्ण कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया। उसके पास विभिन्न कंपनियों के प्री-एक्टिवेटेड सिम बरामद किए गए। कुशवाहा ग्राहक के आधार कार्ड विवरण का उपयोग कर अतिरिक्त सिम सक्रिय करता और इन्हें अन्य साइबर अपराधियों को अधिक मूल्य पर बेचता था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी अपने बैंक खातों को रेंट बेसिस पर या ठगी की रकम से 10-20 प्रतिशत कमीशन पर अन्य आरोपियों को उपलब्ध कराते थे। अग्रिम कार्रवाई में और कई आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
गिरफ्तार आरोपी
शुभम साहू (22, श्रीनगर), पुलकित कुकरेजा (37, हीरापुर), रोहित पीरमानी (44, फाफाडीह), प्रवीण सोनी (26, तिल्दा), अब्दुल हिदायत खान (24, संजय नगर), शुभम नागवानी (30, पुरानी बस्ती), दइतारी दीप (33, गुढ़ियारी), पोषण ओझा (22, आमानाका), संभव यादव (28, पुरानी बस्ती), मनीष कुमार सेन (26, पुरानी बस्ती), योगेश यादव (20, गुढ़ियारी), मनीष मे श्राम (27, अमलेश्वर), अजय कुमार (शांति इनक्लेव), प्रकाश सिंह (42, डीडी नगर), धर्मेंद्र कुमार (35, रिसाली भिलाई), मनोज वर्मा (32, धरसीवा), कृष्णा निषाद (21, आरंग)।