Air India Flight : सैन फ्रांसिस्को जा रही फ्लाइट में आई खराबी, रूस के मगदान एयरपोर्ट पर आपात लैडिंग
एयर इंडिया जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक विकल्प प्रदान करेगी
नईदिल्ली/वेबडेस्क। एयर इंडिया के दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को फ्लाइट के इंजन में खराबी आने के कारण रूस के मगदान हवाई अड्डे पर आपात लैडिंग हुई है। इस विमान में सवार 216 यात्री और चालक दल के 16 सदस्य सुरक्षित हैं। एयर इंडिया ने यह जानकारी दी है।
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI173 के एक इंजन में तकनीकी खराबी आने के कारण रूट डायवर्ट कर रूस के मगदान में सुरक्षित लैंडिंग कराई गई है। इस विमान में सवार सभी 216 यात्रियों और चालक दल के 16 सदस्यों को हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतारा गया है।A
प्रवक्ता ने कहा कि एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI173 में सवार यात्रियों को सभी तरह की सहायता प्रदान की जा रही है। एयर इंडिया जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक विकल्प प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि विमान की ग्राउंड पर अनिवार्य जांच चल रही है।