Union Carbide waste Burning: यूका कचरा जलाने को हाईकोर्ट की हरी झंडी, हर घंटे जलेगा 270 किलो कचरा

Update: 2025-03-27 08:03 GMT

Union Carbide Waste Burning

Union Carbide waste Burning : मध्य प्रदेश। यूका कचरा जलाने के लिए हाई कोर्ट ने हरी झंडी दे दी है। सुनवाई के दौरान गुरूवार को कोर्ट में राज्य सरकार की ओर से तीनों ट्रायल रन की रिपोर्ट पेश की गई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि, यूका के कचरे के विनिष्टीकरण से कोई नुकसान नहीं है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि, 270 किलो प्रति घंटा की दर से 72 दिनों में जहरीला कचरा जलाया जाएगा।

कोर्ट ने कहा- सरकार कचरा विनिष्टीकरण की प्रक्रिया में आगे बढ़ सकती है। नियमों का पालन कर राज्य सरकार धीरे-धीरे कचरा विनिष्टीकरण कर सकती है। पिछली सुनवाई में राज्य सरकार ने 3 चरणों में ट्रायल रन की बात कही थी। 10-10 मीट्रिक टन के तीनों ट्रायल रन किए गए। 27 फरवरी को पहला ट्रायल रन, 4 मार्च को दूसरा और 17 मार्च को तीसरा ट्रायल रन किया गया। ट्रायल रन की कंप्लायंस रिपोर्ट आज कोर्ट में पेश की गई।

बता दें कि पहले फेस में 135 किलो वेस्ट प्रति घंटे के हिसाब से विनिष्टीकरण किया गया। दूसरे फेस में 170 किलो प्रति घंटा और तीसरे में 270 किलो वेस्ट प्रति घंटे के हिसाब से विनिष्टीकरण किया गया। यूनियन कार्बाइड कचरे के विनिष्टीकरण के पहले अवेयरनेस प्रोग्राम किए गए। 


Tags:    

Similar News