SwadeshSwadesh

पीएम मोदी ने सरदार पटेल की 69वीं पुण्यतिथि पर ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

Update: 2019-12-15 06:36 GMT

नई दिल्ली। आज यानी 15 दिसंबर को सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि है। पीएम नरेंद्र मोदी ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की 69वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 69वीं पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्र के लिए जो सेवा उन्होंने की है, हम उससे निरंतर प्रेरण लेते रहेंगे।

गौरतलब है कि देश की आजादी के बाद सरदार पटेल पहले उप प्रधानमंत्री, गृहमंत्री रहे थे। आजादी के बाद सभी रियासतों को भारत के साथ जोड़ने में उनका बहुत बड़ा योगदान है और उन्हें लौह पुरुष के नाम से जाना जाता है। बता दें कि बल्लभ भाई पटेल की मौत 1950 में मुंबई में हुई थी।

बीजेपी यह मानती है कि आजादी के बाद अगर जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को पटेल ने हैंडल किया होता तो वहां की परिस्थितियां कुछ बेहतर होतीं। गौरतलब है कि पिछले साल गुजरात में पीएम मोदी ने पटेल की 182 मीटर लंबी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का अनावरण किया था।

Tags:    

Similar News