यमुना एक्सप्रेसवे पर टक्कर के बाद आग का गोला बनी दो कारें , सवारों ने कूदकर बचाई जान
यमुना एक्सप्रेसवे पर शनिवार रात एक गंभीर सड़क हादसे में दो कारों में भीषण आग लग गई. लेकिन गनीमत रही कि कारों में सवार लोग किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।
आमने-सामने से टक्कर
जेवर से नोएडा की ओर जा रही दो कारें आमने-सामने टकरा गईं, जिसके बाद अचानक आग लग गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है कि दोनों कारें धू-धूकर जल रही हैं।
फायर ब्रिगेड ने बुछाई आग
हादसे की सूचना पाते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे। उन्होंने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों कारें पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थीं।
कोई हताहत नहीं
पुलिस ने बताया कि कारों में सवार लोग सुरक्षित बाहर निकल गए, और किसी की जान को कोई खतरा नहीं हुआ। मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.शुरुआती जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है