बाबा महाकाल की शरण में जेपी नड्डा और सीएम मोहन,बाबा का अभिषेक कर अन्न क्षेत्र में पाई प्रसादी

Update: 2025-12-23 05:30 GMT

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार रात उज्जैन पहुंचे। रात में जेपी नड्डा ने भगवान महाकाल के दर्शन किए और शयन आरती में भाग लिया।

गर्भगृह में 20 मिनट तक पूजन और अभिषेक

मंगलवार सुबह दोनों नेताओं ने नंदी हाल में करीब 20 मिनट तक पूजन किया और गर्भगृह में भी भगवान का पूजन-अर्चन किया। इस अवसर पर पुजारी आकाश ने 20 मिनट तक षोडशोपचार पूजन कराया। यह पूजा विशेष रूप से यश-कीर्ति और आशीर्वाद के लिए आयोजित की गई थी।


 



अन्न क्षेत्र में प्रसादी ग्रहण और स्वच्छता संदेश

पूजन के बाद जेपी नड्डा और सीएम मोहन यादव ने अन्न क्षेत्र में श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की और स्वयं ग्रहण भी किया। प्रसादी में पोहे खाने के बाद दोनों नेताओं ने स्वयं अपनी थाली उठाकर डस्टबिन में रखी, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान का संदेश दिया गया।उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को यह संदेश भी दिया कि महाकाल क्षेत्र में सभी श्रद्धालु समान हैं, और साफ-सफाई का पालन सभी को करना चाहिए।

सिंहस्थ महाकाल यात्रा का निरीक्षण

जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री मोहन यादव सिंहस्थ में आयोजित कार्यक्रमों का निरीक्षण भी करेंगे। उनके दौरे का उद्देश्य न केवल भक्ति और पूजा है, बल्कि संगठित व्यवस्था और स्वच्छता अभियान को भी बढ़ावा देना है।

Similar News