बांग्लादेश: फिर चली एक और गोली, निशाना बना हसीना विरोधी नेता

नेशनल सिटिजन्स पार्टी के नेता मोहम्मद मोतालेब शिकदर को घर में घुसकर गोली मारी, गोली कान से अंदर गई और कान की दूसरी तरफ से बाहर निकल गई

Update: 2025-12-22 10:59 GMT

बांग्लादेश से जहां शेख हसीना विरोधी एक और नेता पर हमला हुआ . बांग्लादेशी मीडिया की मानें तो दोपहर 12 बजे नेशनल सिटिजन्स पार्टी के नेता मोहम्मद मोतालेब शिकदर को घर में घुसकर गोली मारी गई. हमले में मोतालेब के सिर को निशाना बनाकर गोली चलाई गई जिसके बाद वो गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें उठाकर खुलना मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचायाए जहां उनका इलाज चल रहा है वहीं पुलिस के अनुसार शुरुआत में हालत नाजुक थी. डॉक्टरों ने बताया कि गोली उनके कान के एक तरफ से अंदर गई और फिर चीरते हुए कान की दूसरी तरफ से बाहर निकल गई यानी गोली सिर के अंदर या दिमाग तक नहीं पहुंचीए इसलिए गंभीर अंदरूनी चोट नहीं है.

छात्र नेता उस्मान हादी की हुई थी हत्या

पूरी घटना ऐसे समय हुई है जब पूरे बांग्लादेश में तनाव है कुछ दिन पहले ढाका में छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की गोली मारकर हत्या हुई थी 12 दिसंबर को ढाका की एक मस्जिद से निकलते समय नकाबपोश हमलावरों ने गोली चलाई. उन्हें इलाज के लिए सिंगापुर के एक अस्पताल में एयरलिफ्ट किया गयाए जहां 18 दिसंबर को दम तोड़ दिया.वो छात्र संगठन इंकलाब मंच के संस्थापक थे मौत के बाद राजधानी समेत कई इलाकों में प्रदर्शन और हिंसा शुरू हो गई थी.

भारत है पूरी तरह अलर्ट मोड पर

इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब भारत में बीते कुछ महीनों में लगातार भारत विरोधी भवनाओं को मजबूती मिल रही है हादी की मौत के विरोध में इंकलाब मंच और जमात के कट्‌टरपंथियों ने बेनापोल से भारत के बॉर्डर तक मार्च निकाला था उनका कहना था कि पूर्व पीएम शेख हसीना को बांग्लादेश को सौंपा जाए चटगांव में चंद्रनाथ मंदिर के बाहर कट्‌टरपंथियों ने धार्मिक नारेबाजी की जिसके बाद अब भारत की सेना पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है,  बांग्लादेश के हालात पर नजर बनी हुई है ईस्टर्न कमांड प्रमुख आरसी तिवारी का भारत.बांग्लादेश सीमा का दौरा जिसका उदाहरण है

Similar News