मस्क की संपत्ति में एक दिन में 15 लाख करोड़ की बढ़ोतरी: नेटवर्थ 58 लाख करोड़ रुपए पहुंची

स्पेसएक्स की रिकॉर्ड वैल्यूएशन से मस्क की नेटवर्थ 58 लाख करोड़ पहुंची। एक दिन में 15 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, अंबानी-अडाणी की कुल संपत्ति के बराबर।

Update: 2025-12-16 10:08 GMT

दुनिया के सबसे अमीर शख्स इलॉन मस्क की नेटवर्थ इतिहास का नया रिकॉर्ड बना चुकी है । मस्क की कुल संपत्ति 638 बिलियन डॉलर यानि 58 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गई है  जिससे वे इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बन गए हैं ।  यह उछाल स्पेसएक्स के वैल्यूएशन में बड़ी छलांग के बाद आया है। कंपनी की वैल्यू 800 अरब डॉलर आंकी गई है, जिसके बाद मस्क की नेटवर्थ में सिर्फ एक दिन में 168 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई. यह बढ़ोतरी भारत के दो सबसे अमीर उद्योगपतियों मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी की कुल संयुक्त संपत्ति यानि लगभग 16 लाख करोड़ रुपए के लगभग बराबर है।

स्पेसएक्स की रिकॉर्ड वैल्यूएशन ने बदली तस्वीर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्पेसएक्स के इंटरनल शेयर सेल में कंपनी की वैल्यू 800 बिलियन डॉलर निकली।मस्क इस प्राइवेट कंपनी में लगभग 42% हिस्सेदारी रखते हैं  अगर स्पेसएक्स इसी वैल्यू पर लिस्ट होती है, तो अकेले मस्क की हिस्सेदारी की वैल्यू 336 अरब डॉलर से ज्यादा बढ़ सकती है।  फोर्ब्स का अनुमान है कि आने वाले सालों में मस्क दुनिया के पहले ट्रिलियनेयर भी बन सकते हैं।

12 साल में वीडियो गेम बेच शुरू हुआ सफर

इलॉन मस्क 10 साल की उम्र में  कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीखी , 12 साल में ब्लास्टर नाम का वीडियो गेम बनाया. इसे एक मैगजीन ने 500 डॉलर में खरीदा यही उनकी पहली कमर्शियल कमाई थी इसके बाद Zip2 पहला बड़ा माइलस्टोन साबित हुआ 1995 में Zip2 नाम की वेब-सॉफ्टवेयर कंपनी शुरू की ।1999 में Compaq ने इसे 307 मिलियन डॉलर में खरीद लिया । मस्क को उनकी 7% हिस्सेदारी के बदले 22 मिलियन मिले। इशके बाद पयपाल के रूप में दूसरी बड़ी सफलता मिली . 1999 में PayPal लॉन्च किया। 2002 में eBay ने कंपनी को 1.5 बिलियन डॉलर में खरीदा । मस्क को इस डील से 180 मिलियन मिले। इन पैसों से मस्क ने स्पेसएक्स पर काम शुरू किया।


Tags:    

Similar News