ऑस्ट्रेलिया में समुद्र किनारे जश्न मना रहे यहूदी समुदाय पर फायरिंग, 10 की मौत
ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर हनुक्का उत्सव के दौरान यहूदियों पर फायरिंग में 10 की मौत। पुलिस ने एक हमलावर को गोली मारी।
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बॉन्डी बीच पर रविवार को त्योहार का माहौल अचानक चीख-पुकार में बदल गया। समुद्र किनारे हनुक्का उत्सव मना रहे यहूदी समुदाय पर दो हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद बीच पर अफरातफरी मच गई और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागते नजर आए।
हनुक्का उत्सव के दौरान हमला
हनुक्का यहूदियों का प्रमुख त्योहार है, जिसे ऑस्ट्रेलिया में खासकर सिडनी, मेलबर्न और गोल्ड कोस्ट जैसे शहरों में बड़े उत्साह से मनाया जाता है. इस साल हनुक्का 14 दिसंबर से शुरू हुआ है। आमतौर पर पार्कों और सार्वजनिक जगहों पर कार्यक्रम होते हैं इसी दौरान बॉन्डी बीच पर यह वारदात हुई।
वायरल वीडियो में दिखी दहशत की तस्वीर
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में नॉर्थ बॉन्डी बीच पर रेत पर दौड़ते लोग और लगातार गोलियों की आवाजें साफ सुनी जा सकती हैं। एक अन्य वीडियो में काले कपड़ों में दो युवक सड़क पर खड़े होकर हाई-पावर हथियारों से फायरिंग करते दिखते हैं। हथियार शॉटगन जैसे नजर आ रहे हैं। आसपास मौजूद लोग चीखते-चिल्लाते हुए भागते दिखे। घटनास्थल से आई तस्वीरों में बीच पर शव पड़े दिखे। एक वायरल क्लिप में पुलिसकर्मी घायल को CPR देते हुए नजर आ रहे हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार, फायरिंग के दौरान करीब 50 गोलियां चलने की आवाजें सुनी गईं।
पुलिस ने एक हमलावर को गोली मारी
पुलिस ने तुरंत इलाके को घेर लिया और लोगों से घटनास्थल से दूर रहने की अपील की। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, एक हमलावर को पुलिस ने गोली मार दी, जबकि दूसरे संदिग्ध को जिंदा पकड़ लिया गया। दोनों फिलहाल पुलिस की हिरासत में हैं। पुलिस ने ऑपरेशन से जुड़े ड्रोन फुटेज भी जारी किए हैं।
प्रधानमंत्री अल्बनीज बोले- हालात दिल दहलाने वाले
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज ने घटना पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा, बॉन्डी बीच के हालात बेहद भयावह और दिल दहलाने वाले हैं। पुलिस और इमरजेंसी स्टाफ लोगों की जान बचाने में जुटे हैं। मेरी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं। उन्होंने लोगों से न्यू साउथ वेल्स पुलिस के निर्देशों का पालन करने की अपील की।