इजराइल का दावा: हमास का नंबर-2 कमांडर राएद सईद हमले में ढेर
गाजा एयरस्ट्राइक में हमास का सेकेंड कमांडर राएद सईद मारा गया। हमास ने पुष्टि नहीं की। नेतन्याहू बोले- सैनिकों की मौत का बदला
गाजा सिटी में शनिवार को हुए इजराइली हवाई हमले के बाद पश्चिम एशिया में तनाव और गहरा गया है। इजराइली सेना (IDF) ने दावा किया है कि इस हमले में हमास के सेकेंड-इन-कमांड और अल-कासिम ब्रिगेड के वरिष्ठ कमांडर राएद सईद मारा गया है। हमला गाजा शहर के पश्चिमी हिस्से में एक कार को निशाना बनाकर किया गया। हालांकि, हमास की ओर से अब तक राएद सईद की मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
कार को बनाया गया निशाना, IDF ने जारी किया वीडियो
इजराइली सेना का कहना है कि उसे रियल-टाइम खुफिया जानकारी मिली थी कि राएद सईद गाजा सिटी में सफर कर रहा है। इसी सूचना के आधार पर कार पर एयरस्ट्राइक की गई। IDF ने इस ऑपरेशन का वीडियो भी जारी किया है, जिसमें सड़क पर चलती गाड़ी को निशाना बनते दिखाया गया है। इजराइली अधिकारियों का दावा है कि सईद हमास के हथियार निर्माण नेटवर्क का प्रमुख था और अक्टूबर 2023 में इजराइल पर हुए बड़े हमलों की साजिश में उसकी अहम भूमिका थी।
सुरंगों में छिपकर काम कर रहा था राएद
अरब खुफिया सूत्रों के मुताबिक, राएद सईद पिछले करीब दो साल से गाजा सिटी के नीचे बनी हमास की सुरंगों में छिपकर गतिविधियां चला रहा था।इजराइल का आरोप है कि वह सीजफायर के बावजूद हमास की सैन्य ताकत को दोबारा खड़ा करने और हथियार बनाने में जुटा था, जो समझौते का खुला उल्लंघन है।
हमले के बाद नेतन्याहू का बयान
यह एयरस्ट्राइक ऐसे समय हुई, जब हाल ही में हमास के एक हमले में दो इजराइली सैनिक घायल हो गए थे। इसके बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने सईद को निशाना बनाने की मंजूरी दी थी। हमले के बाद नेतन्याहू ने कहा, हम अपने सैनिकों पर हुए हमले को नहीं भूलते। यह कार्रवाई उसी का जवाब है।
हमास का पलटवार: सिविलियन गाड़ी को बनाया निशाना
हमास ने इजराइल के दावे को खारिज करते हुए कहा है कि ड्रोन हमले में एक सिविलियन गाड़ी को निशाना बनाया गया। संगठन का कहना है कि यह हमला गाजा सिटी के नबुलसी जंक्शन के पास हुआ गाजा के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इस हमले में 5 लोगों की मौत हुई है, जबकि 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं। अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा प्रशासन ने इस हमले को अक्टूबर 2025 में हुए सीजफायर का उल्लंघन बताया है। सीजफायर लागू होने के बाद से अब तक इजराइल की ओर से गाजा में 800 से ज्यादा हमले किए जा चुके हैं, जिनमें 386 लोगों की जान जा चुकी है।