IPL Auction 2026: अबु धाबी में सजा नीलामी का बाजार, 77 प्लेयर्स खरीदने के लिए 10 टीमों के पास 237.55 करोड़
आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन का इंतजार आज खत्म होने वाला है। अबु धाबी के एतिहाद एरिना में दोपहर 2.30 बजे (भारतीय समयानुसार) से शुरू होने जा रही इस नीलामी में 10 टीमों के पास कुल ₹237.55 करोड़ होंगे।
ऑक्शन का बाजार तैयार, 350+ खिलाड़ी लिस्टेड
इस बार ऑक्शन में 350 से अधिक खिलाड़ियों के नाम हैं, लेकिन केवल 77 खिलाड़ियों की ही किस्मत चमकेगी। सबसे बड़ा बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये का है, जिसमें 40 खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं, सबसे कम बेस प्राइस 30 लाख रुपये पर 277 खिलाड़ियों के नाम दर्ज हैं।
टीम बजट और स्लॉट्स की जानकारी
केकेआर के पास सबसे बड़ा बजट 64.30 करोड़ है।
टीम के पास 13 खाली स्लॉट हैं, जिनमें से 6 विदेशी खिलाड़ी चुने जा सकते हैं।
मुंबई इंडियंस का बजट सबसे छोटा है।
ऑक्शन का लाइव प्रसारण और स्ट्रीमिंग
ऑक्शन का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देखा जा सकेगा। वहीं, जियो हॉटस्टार ऐप पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध होगी।
IPL ऑक्शन से जुड़े सवाल-जवाब
सवाल कब होगा ऑक्शन? 16 दिसंबर 2025, मंगलवार
कहां होगा? अबु धाबी, एतिहाद एरिना
समय? भारतीय समयानुसार 2.30 बजे, लोकल समय 1 बजे
लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप
आईपीएल 2026 का यह मिनी ऑक्शन लगातार दूसरी बार भारत के बाहर आयोजित किया जा रहा है, जिससे अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के लिए भी रोमांच दोगुना हो जाएगा।