400 विस्फोटक UP से MP पहुंचे, महिला समेत दो गिरफ्तार: रीवा पुलिस ने जाल बिछाकर पकड़ा

Update: 2025-12-16 07:01 GMT

रीवा जिले के डभौरा में सोमवार रात पुलिस ने उत्तर प्रदेश से ट्रेन के जरिए लाए जा रहे अवैध विस्फोटक की बड़ी खेप को पकड़कर दो लोगों को गिरफ्तार किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बाजार में जाल बिछाकर तुरंत कार्रवाई की। पकड़े गए आरोपी विनोद मांझी और उनकी रिश्तेदार पूजा मांझी हैं। इनके पास से 400 डेटोनेटर, केबल और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद हुई।

ट्रेन से लाए विस्फोटक, पुलिस ने दबोचा

एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान को इस तस्करी की सूचना मिली थी। इसके बाद डभौरा थाना प्रभारी ऋषभ सिंह बघेल ने मौके पर जाल बिछाया। आरोपी जैसे ही जनता एक्सप्रेस से उतरे और बाजार क्षेत्र में पहुंचे, पुलिस ने उन्हें घेर लिया। तलाशी में उनके पास से दो थैलों में विस्फोटक सामग्री मिली।

पूछताछ में किया खुलासा

पुलिस ने बताया कि आरोपी यह विस्फोटक सामग्री उत्तर प्रदेश के मानिकपुर से लेकर आए थे। शक है कि इसका इस्तेमाल अवैध खनन या अन्य गैरकानूनी कामों में किया जाना था। पूछताछ में दोनों ने माना कि वे इस सामग्री को अवैध खनन करने वालों को बेचते थे, जिससे खनिज चट्टानों को तोड़ा जाता था।“अवैध खनन माफिया बिना किसी अनुमति के डेटोनेटर का इस्तेमाल करते हैं। यह जोखिमपूर्ण और गैरकानूनी प्रक्रिया है,” – थाना प्रभारी ऋषभ सिंह बघेल ने कहा।

इस काम में आता है विस्फोटक

अवैध खनन में डेटोनेटर का प्रयोग करके पत्थर और खनिज आसानी से निकाले जाते हैं। आम तौर पर खनन माफिया सुरक्षा मानकों की अनदेखी करते हैं, जिससे खनिज निकालना तो तेज होता है, लेकिन हादसों का खतरा भी बढ़ जाता है।आरोपियों ने बताया कि वे पहले भी कई बार इसी तरह की खेप लाकर बेच चुके हैं और अक्सर पुलिस की नजरों से बच निकलते थे।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। जिले में अब सभी रेलवे स्टेशनों और बाजार क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।“हम सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी अवैध गतिविधि जिले में नहीं हो

Similar News