500 किलोमीटर दूर से फर्जी हाजिरी लगाई, 13 चिकित्सकों की सैलरी कटी

भोपाल में फर्जी हाजिरी पर बड़ी कार्रवाई, 13 डॉक्टरों की सैलरी कटी, 25 को नोटिस। सार्थक ऐप की जांच में खुलासा।

Update: 2025-12-24 15:09 GMT

CG 27 Doctors Dismissed 

भोपाल में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. फर्जी हाजिरी लगाने वाले चिकित्सकों पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) ने सख्त कार्रवाई करते हुए 13 डॉक्टरों की सैलरी काटने और 25 चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं । यह कार्रवाई राजधानी में अपनी तरह की पहली बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

सार्थक ऐप की निगरानी में खुली पोल

भोपाल CMHO कार्यालय पिछले कुछ समय से सार्थक ऐप पर दर्ज उपस्थिति की नियमित निगरानी कर रहा था । इसी दौरान कई असामान्य और संदिग्ध एंट्री सामने आईं। जांच में खुलासा हुआ कि एक डॉक्टर ने करीब 500 किलोमीटर दूर से मोबाइल ऐप के जरिए हाजिरी लगा दी। एक अन्य डॉक्टर की उपस्थिति में अलग-अलग लोगों के चेहरों की तस्वीरें दर्ज मिलीं. जिससे किसी और से हाजिरी लगवाने की आशंका गहरी हो गई। जैसे ही यह अनियमितता सामने आई डॉ. मनीष शर्मा ने तत्काल सख्त रुख अपनाया।

13 डॉक्टरों की सैलरी कटी, 25 को नोटिस

प्रारंभिक जांच में पहले दो डॉक्टरों की सैलरी काटी गई थी । इसके बाद पूरे जिले के हाजिरी रिकॉर्ड की दोबारा जांच कराई गई, जिसमें और भी गड़बड़ियां उजागर हुईं . 13 डॉक्टरों की 7 दिन से एक माह तक की सैलरी काटी गई और 25 चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यह कदम अनुशासन बनाए रखने और अन्य कर्मचारियों के लिए चेतावनी के रूप में उठाया गया है।  


सबसे गंभीर मामला: बागमुगालिया संजीवनी क्लीनिक

बागमुगालिया स्थित मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक में पदस्थ डॉ. मिनहाज का मामला सबसे गंभीर माना गया है । जांच में उनकी अटेंडेंस में अलग-अलग चेहरों की तस्वीरें पाई गईं. डॉ. मिनहाज को अब तक 9 नोटिस जारी किए जा चुके हैं, किसी भी नोटिस का जवाब नहीं दिया । अब बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है उसकी फाइल एनएचएम कार्यालय भेजी जा रही है।

इन डॉक्टरों की कटी सैलरी

डॉ. सिराज अली, डॉ. प्रशांत मेहरा, डॉ. दीप्ति, डॉ. अयमान खान, डॉ. नूपुर साहू, डॉ. प्रतिभा अमित सिंघी, डॉ. नेहा सोनी, डॉ. गोविंद धाकड़, डॉ. मिनहाज, डॉ. समरीन खान, डॉ. सुरभि गुप्ता, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. राशिद खान।

इन चिकित्सकों को जारी हुआ नोटिस

डॉ. स्मिता लाड, डॉ. श्रुति सक्सेना, डॉ. सोनल सक्सेना, डॉ. शिवांगी दीक्षित, डॉ. करण सिंह बुंदेली, डॉ. अंशिका गुरु, डॉ. धर्मेंद्र मेहर, डॉ. अंकित शर्मा, डॉ. अमित बिस्वास, डॉ. पार्थो क्षितिज शर्मा, डॉ. दीपेंद्र साहू, डॉ. दीपक कुमार विश्वकर्मा, डॉ. प्राची साध, डॉ. सुभाष गुप्ता, डॉ. रोज खान, डॉ. जुनैद अंसारी, डॉ. श्वेता, डॉ. शुभम गुप्ता, डॉ. अंकित उपाध्याय, डॉ. कमलेश सिंह, डॉ. खालिदा खान, डॉ. नितेश मेघानी, डॉ. विनय टावर, डॉ. अनामिका पुरोहित और डॉ. अमितेश तोमर।

CMHO डॉ. मनीष शर्मा ने कहा फर्जी उपस्थिति सिर्फ कागजी अनियमितता नहीं है। इसका सीधा असर मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ता है। मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का उद्देश्य आम नागरिकों को समय पर और सुलभ इलाज देना है। ‘सार्थक ऐप’ की निगरानी आगे भी जारी रहेगी और नियम तोड़ने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी।

Tags:    

Similar News