त्योहार और विंटर वेकेशन में रेलवे की बड़ी सौगात, रीवा–मुंबई के बीच स्पेशल ट्रेन
आने वाले त्योहार और विंटर वेकेशन में बढ़ने वाली यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पश्चिम मध्य रेल के भोपाल मंडल ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
भोपालः देश में ट्रेन से करोड़ों लोग यात्रा करते हैं। त्योहार सीजन में इनकी संख्या बढ़ जाती है। ऐसे में यात्रियों की सुविधा और बढ़ती यात्रा मांग को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेल के भोपाल मंडल ने बड़ा फैसला लिया है।
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए रीवा और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई) के बीच दो-दो ट्रिप स्लेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें इटारसी से होकर गुजरेंगी। इसके चलते नर्मदापुरम और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।
दो-दो ट्रिप में चलेगी स्पेशल ट्रेन
रेलवे की ओर से मिली जानकारी के अनुसार रीवा से सीएसएमटी के बीच 02-02 ट्रिप स्पेशल ट्रेन रीवा से 01 और 08 जनवरी 2026 (गुरुवार) को रवाना होगी। वहीं, मुंबई सीएसएमटी से 02 और 09 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को रीवा के लिए संचालित की जाएगी।
ट्रेन का समय-सारिणी
गाड़ी संख्या 02187 (रीवा–सीएसएमटी स्पेशल) 01 जनवरी 2026 और 08 जनवरी को रीवा से दोपहर 03 बजकर 50 मिनट में रवाना होगी। वह रात 11 बजकर 20 मिनट पर इटारसी पहुंचेगी और अगले दिन दोपहर 12 बजकर 20 मिनट में मुंबई(सीएसएमटी)पहुंचेगी।
वहीं, गाड़ी संख्या 02188 (सीएसएमटी–रीवा स्पेशल) ट्रेन 02 जनवरी 2026 और 09 जनवरी शुक्रवार को मुंबई से दोपहर 01 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी। फिर रात 01 बजकर 15 मिनट पर इटारसी होते हुए सुबह 09 बजकर 45 मिनट पर रीवा पहुंचेगी।
स्पेशल ट्रेन के स्टॉपेज स्टेशन
रीवा से मुंबई के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में आते जाते प्रमुख स्टेशनों में रीवा से बढ़ते हुए सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, मनमाड, नासिक, कल्याण और दादर स्टेशनों पर रुकेगी।
स्पेशल ट्रेन में कोच स्ट्रक्चर
रीवा-मुंबई के बीच स्पेशल ट्रेन में कुल 24 कोच लगाए गए हैं। इनमें फर्स्ट क्लास एसी के एक कोच, वहीं, सेकंड क्लास एसी के एक कोच, थर्ड एसी के 4 कोच और स्लीपर क्लास के 12 डिब्बे, सेकंड क्लास के 4 डिब्बे के अलावा द्वितीय श्रेणी-सह-गार्ड ब्रेक वैन के दो कोच लगाए गए हैं।
सफर करने वाले यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि इस स्पेशल ट्रेन से संबंधित विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES मोबाइल ऐप के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।