जनसभा में देर पहुंचे अफसर तो पैर छूने लगे BJP एमपी रोडमल नागर, कहा-बेवकूफों की तरह…

जल जीवन मिशन के आयोजित हुए कार्यक्रम में अफसर देरी से पहुंचे तो बीजेपी सांसद रोडमल नागर नाराज हो गए। इसका उन्होंने अनोखे तरह से विरोध जताया।

Update: 2025-12-24 11:42 GMT

राजगढ़ः मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में आयोजित हुआ जल जीवन मिशन कार्यक्रम चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां कार्यक्रम में आए सांसद उस समय सुर्खियों में आ गए। जब वह अफसर के पैर छूने लगे। इसकी वजह थी अफसर का कार्यक्रम में देरी से पहुंचना था।

अफसर की लेटलतीफी से सांसद रोडमल नागर इतने नाराज हुए कि मंच से उतरकर अफसर के पैर छूने लगे। उन्होंने कहा, बेवकूफ की तरह डेढ़ घंटे इंतजार कराया गया। इसके उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई। साथ ही कहा कि केवल इवेंट करने से कुछ नहीं होता, जमीन पर काम दिखना चाहिए और होना चाहिए।

सांसद ने डेढ़ घंटे किया इंतजार

दरअसल, मामला मंगलवार को कुंडीबेह गांव में जल अर्पण कार्यक्रम के दौरान है। सासंद देश के पहले 24 घंटे नल से शुद्ध जल पाने वाले गांव पहुंचे थे। यहां कार्यक्रम के दौरान अफसरों की लेट लतीफी के चलते उन्हें लगभग डेढ़ घंटे इंतजार करना पड़ा।

लेट हुए अफसर

जानकारी के मुताबिक, सांसद रोडमल नागर और विधायक अमरसिंह यादव तय समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। लेकिन, दिल्ली से जल जीवन मिशन के अपर सचिव कमलकिशोर सोम, जल निगम के प्रबंध संचालक केवीएस चौधरी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी लेट आए। इस वजह से कार्यक्रम में देरी हुई और सांसद नाराज हो गए।

नाराजगी किसी व्यक्ति विशेष नहीं थी

सांसद से जब इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उनकी नाराजगी किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं थी, बल्कि जल जीवन मिशन के प्रोजेक्ट में हो रही देरी को लेकर थी। उन्होंने बताया कि कुंडीबेह सहित 25 गांवों में 24 घंटे पानी पहुंचना बड़ी उपलब्धि है। लेकिन, ऐसे प्रोजेक्ट में समय की पाबंदी और जिम्मेदारी जरूरी है।

कार्यक्रम में जल आपूर्ति शुरू होने के साथ ही कुंडीबेह गांव देशभर में उदाहरण बन गया। सांसद के शब्द और कार्यक्रम के वीडियो के कारण प्रशासनिक और सियासी हलकों में चर्चा भी हुई।

Tags:    

Similar News