मुरैना बीजेपी नेता की कार ने 5 लोगों को कुचला, पुलिस हिरासत से हुआ फरार
मुरैना में शुक्रवार की रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक तेज रफ्तार कार ने घर के बाहर अलाव ताप रहे लोगों को रौंद दिया। हादसा इतना भयानक था कि लोग सड़क पर दूर-दूर तक जा गिरे। मामला भाजपा नेता से जुड़ा होने के कारण कुछ ही देर में यह घटना इलाके में तनाव की वजह बन गई।
अलाव ताप रहे लोगों पर चढ़ी कार
यह हादसा मुरैना जिले के पोरसा कस्बे में पोरसा-जोटई रोड बायपास चौराहे पर हुआ। रात के समय ठंड से बचने के लिए कुछ लोग घर के बाहर अलाव ताप रहे थे। तभी पोरसा की ओर से आ रही एक कार अचानक अनियंत्रित हुई और सीधे लोगों को कुचलती चली गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जोरदार थी कि घायल कई फीट दूर जा गिरे। कुछ पल के लिए मौके पर चीख-पुकार और भगदड़ मच गई।
आरोपी भाजपा युवा मोर्चा का नेता
हादसे के बाद लोगों ने कार चालक को मौके पर ही पकड़ लिया। आरोपी की पहचान भाजपा युवा मोर्चा के नगर मंडल अध्यक्ष दीपेंद्र भदौरिया के रूप में हुई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि वह शराब के नशे में था और तेज रफ्तार के कारण वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। गुस्साई भीड़ ने पहले आरोपी की पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस हिरासत से फरार, भड़का लोगों का गुस्सा
घटना ने तब नया मोड़ ले लिया, जब पुलिस हिरासत में लिया गया आरोपी कुछ ही देर बाद फरार हो गया। यह खबर फैलते ही इलाके में आक्रोश फैल गया। नाराज लोगों ने हाईवे पर करीब 20 मिनट तक जाम लगा दिया और पुलिस पर आरोपी को भगाने के आरोप लगाए। एक घायल युवक ने तो इलाज कराने से भी इनकार कर दिया और कहा कि पहले आरोपी को पकड़ा जाए।
एक ही परिवार के सभी घायल
इस हादसे में कुल पांच लोग घायल हुए हैं। इनमें तीन लोग एक ही परिवार के हैं, जबकि एक 11 साल का बच्चा भी शामिल है। घायलों की पहचान रामदत्त राठौर (65), गिर्राज राठौर (22), कमलेश राठौर (50), अभिषेक तोमर (23) और 11 वर्षीय अन्नू/अर्नव लक्षकार के रूप में हुई है।
एसडीओपी की समझाइश के बाद खुला जाम
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी रवि भदौरिया मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाइश दी और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया, जिसके बाद जाम खुल सका। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी की तलाश जारी है और उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।