भोपाल टिंबर मार्केट में फिर दहकी आग: 5 घंटे की मशक्कत, दीवार गिरी, 4 घायल
शनिवार की तड़के नींद में डूबा भोपाल अचानक आग की लपटों से जाग उठा। पुल पात्रा इलाके के टिंबर मार्केट से उठती आग और धुएं ने कुछ ही मिनटों में पूरे क्षेत्र को दहशत में डाल दिया।
तड़के 2:45 बजे भड़की आग
भोपाल के पुल पात्रा स्थित टिंबर मार्केट में शनिवार तड़के करीब पौने तीन बजे आग लगी। शुरुआत एक फर्नीचर शोरूम से हुई, लेकिन लकड़ी और ज्वलनशील सामान के चलते आग ने तेजी से पास की आरा मशीन को भी अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते तीन अलग-अलग जगहों पर आग भड़क उठी। स्थानीय लोगों के मुताबिक, शुरुआती एक घंटे में हालात इतने खराब थे कि लोहे की टिन तक पिघलने लगी।
आग बुझाते वक्त गिरी दीवार, 4 लोग घायल
दमकलकर्मी और स्थानीय लोग आरा मशीन के मुख्य गेट से आग बुझाने में जुटे थे। इसी दौरान अचानक पक्की दीवार भरभराकर गिर गई। इसमें जावेद, जुनैद समेत चार लोग घायल हो गए। सभी को पहले निजी अस्पताल और फिर हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया। राहत की बात ये रही कि किसी की हालत गंभीर नहीं बताई जा रही।
22 दमकल वाहन, 5 घंटे की जद्दोजहद
आग की गंभीरता को देखते हुए नगर निगम के बैरागढ़, फतेहगढ़, कबाड़खाना, माता मंदिर, कोलार फायर स्टेशन के अलावा भेल और पुलिस की दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। कुल 22 दमकल वाहनों ने करीब 5 घंटे की लगातार मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
50 फीट तक उठीं लपटें, दूर-दूर तक दिखा धुआं
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग की लपटें करीब 50 फीट ऊंची उठ रही थीं। काला धुआं कई किलोमीटर दूर से नजर आ रहा था। अगर आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता, तो आसपास की अन्य आरा मशीनें और गोदाम भी इसकी चपेट में आ सकते थे।
कारण अब तक साफ नहीं,शॉर्ट सर्किट की आशंका
फिलहाल आग लगने की आधिकारिक वजह सामने नहीं आई है। हालांकि स्थानीय लोगों का मानना है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी हो सकती है।
सुरक्षा के लिहाज से पात्रा पुल की ओर जाने वाली सड़क भारत टॉकीज और बोगदा पुल के पास से बंद कर दी गई थी। इलाके की बिजली भी कुछ समय के लिए काट दी गई।
सवाल वही:कब सुधरेंगे?
टिंबर मार्केट में आग की यह कोई पहली घटना नहीं है। लकड़ी, फर्नीचर और ज्वलनशील सामग्री के बीच सुरक्षा मानकों की अनदेखी एक बार फिर भारी पड़ती नजर आई। अब देखना होगा कि प्रशासन इस हादसे से सबक लेता है या अगली आग का इंतजार किया जाएगा।