SwadeshSwadesh

प. बंगाल के राज्यपाल धनखड़ अचानक दिल्ली रवाना, अटकलें तेज

Update: 2021-07-17 10:17 GMT

कोलकाता।  पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ एक बार फिर दिल्ली जा पहुंचे हैं। वहां उनके राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तथा गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की संभावना है। सूत्रों ने बताया है कि बंगाल में चुनाव बाद हिंसा को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट पर भी वह अपनी रिपोर्ट दे सकते हैं। इससे राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। खास बात यह है कि शनिवार सुबह के समय वह अचानक दिल्ली के लिए रवाना हुए। उनका पहले से इस तरह का कोई कार्यक्रम निर्धारित नहीं था जिसकी वजह से अटकलों को और अधिक हवा मिल गई है।

बंगाल चुनाव के बाद फैली हिंसा पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा कलकत्ता हाईकोर्ट में रिपोर्ट दाखिल किये जाने के बाद राज्यपाल के दिल्ली दौरे को अहम माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि हाई कोर्ट के निर्देश पर हिंसा से जुड़े मामलों की पड़ताल करने के बाद मानवाधिकार आयोग ने कलकत्ता हाईकोर्ट में अपनी जांच रिपोर्ट दाखिल की है। इस रिपोर्ट में बंगाल हिंसा की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की गई है। राज्य में हिंसा को लेकर राज्यपाल लगातार सरकार पर हमलावर रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही वह दिल्ली गए थे। बंगाल में हिंसा को लेकर एक बार फिर उनका दौरा सुर्खियों में है। आई ।

Tags:    

Similar News