खत्म नहीं हुआ ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान को 3 बार घर में घुसकर मारा -पीएम मोदी
PM Modi
PM Narendra Modi in West Bengal : पश्चिम बंगाल। अब अगर आतंकी हमला हुआ, तो दुश्मन को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। पाकिस्तान यह समझ ले कि हमने तीन बार उसके घर में घुसकर मारा है। उसे पता होना चाहिए कि अभी ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है। भारत अब चुन-चुनकर आतंकवादियों को खत्म करना जानता है। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार 29 मई को पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही है।
अलीपुरद्वार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, दिल्ली में नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक में पश्चिम बंगाल सरकार अनुपस्थित रही। टीएमसी 24 घंटे सिर्फ राजनीति करना चाहती है। वे पश्चिम बंगाल के विकास या देश की प्रगति को प्राथमिकता नहीं देते। केंद्र सरकार की जो नीतियां यहां पश्चिम बंगाल में लागू की गई हैं, वे पूरी नहीं हो रही हैं। टीएमसी सरकार ने पश्चिम बंगाल में 16 बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को रोक दिया है।
TMC सरकार आदिवासियों की दुश्मनी
पीएम मोदी ने कहा कि, टीएमसी सरकार की आदिवासियों के प्रति दुश्मनी कम नहीं है। टीएमसी सरकार गरीब आदिवासी समुदायों के विकास को रोक रही है। टीएमसी को आदिवासी समुदाय के सम्मान की परवाह नहीं है। जब एनडीए सरकार ने पहली बार एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया, तो टीएमसी पहली पार्टी थी जिसने इसका विरोध किया।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, टीएमसी सरकार की आदिवासियों के प्रति दुश्मनी कम नहीं है। टीएमसी सरकार गरीब आदिवासी समुदायों के विकास को रोक रही है।टीएमसी को आदिवासी समुदाय के सम्मान की परवाह नहीं है। जब एनडीए सरकार ने पहली बार एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया, तो टीएमसी पहली पार्टी थी जिसने इसका विरोध किया।
पश्चिम बंगाल की पूरी शिक्षा व्यवस्था बर्बाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भ्रष्टाचार का सबसे बुरा परिणाम युवा और गरीब परिवारों को भुगतना पड़ता है। हमने देखा कि शिक्षक भर्ती घोटाले में भ्रष्टाचार कैसे सब कुछ बर्बाद कर देता है। टीएमसी सरकार ने अपने कार्यकाल में हजारों शिक्षकों के भविष्य और परिवारों को बर्बाद कर दिया और उनके बच्चों को बेसहारा छोड़ दिया।
पश्चिम बंगाल की पूरी शिक्षा व्यवस्था बर्बाद हो रही है। शिक्षकों की अनुपस्थिति ने लाखों छात्रों के भविष्य को खतरे में डाल दिया है। टीएमसी नेताओं ने इतना बड़ा पाप किया है। हद तो यह है कि आज भी ये लोग अपनी गलती मानने को तैयार नहीं हैं। इसके बजाय वे अदालतों को दोषी ठहराते हैं।
तुष्टिकरण के नाम पर गुंडागर्दी
पीएम मोदी ने कहा, मुर्शिदाबाद और मालदा में जो कुछ भी हुआ, वह यहां सरकार की निर्ममता का उदाहरण है। तुष्टिकरण के नाम पर गुंडागर्दी को खुली छूट दी गई। कल्पना कीजिए कि जब सरकार चलाने वाली पार्टी के लोग लोगों के घरों की पहचान करके उन्हें जला दें और पुलिस मूकदर्शक बनी रहे, तो स्थिति कितनी भयावह होगी। मैं बंगाल के गरीब लोगों से पूछता हूं कि क्या सरकार ऐसे चलती है?
यहां हर मुद्दे पर अदालत को हस्तक्षेप करना पड़ता है। अन्यथा, कुछ भी हल नहीं होता। बंगाल के लोगों को अब टीएमसी सरकार पर भरोसा नहीं है। 'बंगाल में मची चीख पुकार, नहीं चाहिए निर्मम सरकार'।