UP में जारी वोटर ड्रॉफ्ट लिस्ट से नाम कटा? 5 स्टेप्स में ऐसे करें ऑनलाइन जांच

यूपी में बुधवार को जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में 2.89 करोड़ नाम हटे। जानें 5 आसान स्टेप्स में कैसे चेक करें और सुधार करें।

Update: 2026-01-06 16:01 GMT

लखनऊः उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची को लेकर इस समय सबसे बड़ा सवाल यही है। क्या आपका नाम अभी भी वोटर लिस्ट में है? चुनाव आयोग द्वारा जारी नई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट ने लाखों लोगों की चिंता बढ़ा दी है। वजह साफ है, इस बार 2.89 करोड़ नाम सूची से हटाए गए हैं। इस खबर में आप जानेंगे कि ड्राफ्ट लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें।

ड्राफ्ट वोटर लिस्ट क्यों बनी चर्चा का विषय?

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) के मुताबिक, यह सूची Special Intensive Revision (SIR) अभियान के तहत तैयार की गई है। राज्य में पहले करीब 15 करोड़ मतदाता दर्ज थे, लेकिन सत्यापन के बाद यह संख्या घटकर लगभग 12 करोड़ रह गई है। वहीं, बड़े वेरिफिकेशन के बाद करीब 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिए गए हैं। इसको लेकर अधिकारियों का कहना है कि यह छंटनी मनमानी नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर हुए सत्यापन का नतीजा है।

किन वजहों से कटे नाम?

चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़े बताते हैं कि हटाए गए नामों के पीछे तीन बड़े कारण हैं—

प्रदेश में कुल 46.23 लाख मतदाता ऐसे हैं जिनकी मृत्यु हो चुकी है।

इसके अलावा 2.17 करोड़ मतदाता ऐसे हैं जो स्थानांतरित (Migration) हो चुके हैं।

तीसरे 25.47 लाख मतदाता ऐसे हैं जिनके नाम एक से ज्यादा जगह दर्ज थे मतलब की जो डुप्लीकेट मतदाता थे।

करीब 81% मतदाताओं ने खुद या परिवार के सदस्य के जरिए सत्यापन फॉर्म जमा किया, जबकि शेष 18% मामलों में गड़बड़ियां पाई गईं।

6 फरवरी तक सुधार का मौका

चुनाव आयोग ने साफ किया है कि यह ड्राफ्ट लिस्ट है, फाइनल लिस्ट नहीं है। वर्तमान जारी लिस्ट के अनुसार अगर आपका नाम गलती से हट गया है, तो घबराने की जरूरत नहीं हैं आप फॉर्म 6 भरकर अपना नाम फिर से जुड़वा सकते हैं। वहीं, आपके पते या नाम में सुधार के लिए फॉर्म-8 का उपयोग कर सकते हैं। इसके पहले आप यह चेक करें की आपका नाम कटा है कि नहीं। इसके लिए इन स्टेप को फॉलो करें-

सबसे पहले चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं:

https://voters.eci.gov.in/download-eroll




वेबसाइट खुलने के बाद State में Uttar Pradesh चुनें।



अब District और Assembly Constituency (विधानसभा सीट) सिलेक्ट करें।



नीचे दिए गए Captcha Code को सही तरीके से भरें।



अब आपके सामने Booth List आ जाएगी।

-अपना बूथ चुनें

-Download पर क्लिक करें

-PDF खोलकर अपना नाम सर्च करें

अगर आपका बूथ पहले पेज पर न दिखे, तो Search Option में बूथ का नाम डालें।

चुनाव आयोग की अपील

चुनाव आयोग ने सभी नागरिकों, खासकर 18 साल पूरे कर चुके नए मतदाताओं, से अपील की है कि वे समय रहते अपना नाम जरूर जांच लें। राजनीतिक दलों से भी इस प्रक्रिया में सहयोग करने को कहा गया है।

Tags:    

Similar News