UP Lekhpal Bharti: यूपी लेखपाल के 7944 पदों पर रजिस्ट्रेशन शुरू, जान लें पूरी प्रक्रिया
UP Lekhpal: उत्तर प्रदेश में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से लेखपाल के 7994 पदों पर रजिस्ट्रेशन 29 दिसंबर से शुरू हो गई है। आवेदन से पहले ओटीआर करना जरूरी है।
लखनऊः उत्तर प्रदेश में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से लेखपाल के 7 हजार 994 पदों पर 29 दिसंबर से ऑनलाइन प्रोसेस शुरू हो गया है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को ओटीआर (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) करना होगा। इसमें फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों के पास आवश्यक योग्यताएं होनी चाहिए। इसके साथ ही फॉर्म भरने की प्रोसेस अच्छे से समझ लेना जरूरी है, ताकि फॉर्म में किसी तरह की गलती ना हो।
क्या है आवेदन की आखिरी तारीख
जैसा कि पहले ही जानकारी दी गई है कि लेखपाल की भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 29 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुके हैं। वहीं, यह प्रक्रिया 28 जनवरी 2026 तक चलेगी। योग्य कैंडिडेट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती में शामिल होने के लिए कैंडिडेट का UPTET-2025 पास होना अनिवार्य है।
आवेदन से पहले की जरूरी प्रोसेस
जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं उन्हें जरूरी बातें जान लेना चाहिए-
-पहले उम्मीदवार का UPSSSC पोर्टल पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) पूरा होना चाहिए।
-सभी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी सही होना चाहिए। इसमें इंटरमीडिएट (12वीं) एवं उसके समकक्ष, साथ में PET-2025।
-पासपोर्ट साइज को फोटो और हस्ताक्षर जो कि स्कैन फॉर्मेट में हों, पहले से तैयार कर लें।
- अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा।
जानें आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया
सबसे पहले उम्मीदवार को UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in को खोले।
होम पेज में आपको होम पेज में “Lekhpal Recruitment 2025” या “Apply Online” से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
इसमें क्लिक करने पर ऑनलाइन आवेदन करने का ऑप्शन खुलेगा। इसमें सबमिट अप्लीकेशन पर क्लिक करने पर आगे की डिटेल भरने की जानकारी सामने आएगी।
अब अपने ओटीआर नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड की मदद से लॉगिन करें। जिन उम्मीदवारों ने पहले से ओटीआर किया है, उन्हें दोबारा रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है।
लॉगिन करने के बाद आवेदन फॉर्म खुलेगा, जिसमें व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षिक योग्यता, श्रेणी (कैटेगरी), पता और संपर्क विवरण भरना होगा। पहले से ओटीआर में भरी गई जानकारी अपने आप दिखाई देगी।
प्री सेट साइज में फोटो, साइन और डॉक्यूमेंट अपलोड कीजिए-
फोटो
हस्ताक्षर
शैक्षिक प्रमाण पत्र
फॉर्म फीस का पेमेंट करें
जानकारी भरने के बाद ऑनलाइन माध्यम (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग) से आवेदन शुल्क जमा करें।
सबमिट किए फॉर्म का प्रिंट लें
सभी जानकारी चेक करने के बाद आवेदन फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट या पीडीएफ सुरक्षित रख लें।