जौनपुर में ट्रिपल मर्डर: वृद्ध पिता और दो बेटों की हथौड़ा मारकर हत्या, रंजिश का मामला आ रहा सामने…
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के नेवादा अंडरपास के नीचे वेल्डिंग वर्कशॉप में कुछ अज्ञात बदमाशों ने रविवार रात पिता और उसके दो पुत्रों को बेरहम तरीके से मौत के घाट उतार दिया। बदमाशों ने हत्या में हथौड़ा जैसे हथियार का प्रयोग किया है। वारदात के बाद हत्यारे वर्कशॉप में लगा डीवीआर निकाल ले गए। परिजनों की सूचना पर सोमवार सुबह घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस की प्राथमिक जांच में हत्यारों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है। वहीं परिजन हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका जता रहे हैं। इस दिल दहला देने वाली घटना से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है, वहीं पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।
बताया गया कि जफराबाद थाना क्षेत्र में नेवादा अंडरपास के पास लालजी (60) का वेल्डिंग वर्कशॉप है। लालजी वर्कशाॅप में अपने दो बेटों गुड्डू (32) और राजवीर (35) के साथ काम करते थे। कुछ अज्ञात बदमाशों ने रविवार रात तीनों लोगों की हत्या कर दी और फरार हो गए। आसपास के लोगों को सोमवार सुबह तिहरे हत्याकांड की जानकारी हुई हतप्रभ रह गए। परिजनों को सूचना देने के साथ पुलिस को सूचना दी गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। परिजनों का आरोप है कि कुछ लोगों से जमीनी विवाद चल रहा है। इसी रंजिश में तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।
एसपी जौनपुर डॉ.कौस्तुभ ने बताया कि सोमवार सुबह तीन लोगों की हत्या की सूचना मिली थी। मौके पर शवों की शिनाख्त गुड्डू कुमार एवं उनके पिता लालजी एवं भाई राजवीर के रूप में हुई। जांच पड़ताल के दौरान मौके पर चार मोबाइल फोन और लोहे के हथौड़े नुमा हथियार बरामद हुआ है। घटनास्थल की फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम से जांच कराई गई है।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बदमाशों के बारे में अभी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। घटना के खुलासे के लिए आठ टीमों का गठन कर दिया गया है। परिजनों के आरोपों के आधार पर रंजिश के एंगल से भी जांच की जा रही है।
तिहरे हत्याकांड के घटनास्थल पर पहुंचे एडीजे एवं डीआईजी
जफराबाद के नेवादा हाईवे अंडरपास के समीप तिहरे हत्याकांड स्थल पर एडीजे पीयूष मोडिया व डीआईजी वैभव कृष्ण ने पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने घटनास्थल पर सभी भौतिक स्थिति का मुआयना किया।घटना के कारणों को लेकर काफी गंभीरता से चर्चा किया। उसके बाद मौजूद अधिकारियों से पूरी जानकारी लिया। मृतकों के बारे में जानकारी लिया। इनके हत्या के सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा किया। इसके बाद मातहतों को घटना करने वाले बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी का आदेश दिया।
दामाद ने बुलाई पुलिस : पुलिस के मुताबिक घटना की जानकारी लालजी के दामाद ने दी। वह सोमवार सुबह वर्कशॉप पहुंचा और तीनों शवों को देखने के बाद पुलिस को फोन किया। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने बताया कि तीनों पिता पुत्रों के सिर पर हथौड़े से चोट मारकर वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से वारदात में इस्तेमाल हथौड़ा और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे जौनपुर एसपी डॉ. कौस्तुभ ने परिजनों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया है।
पुलिस की आठ टीमें बनीं : इस जघन्य हत्याकांड की गंभीरता को देखते हुए जौनपुर एसपी ने मौके पर ही पुलिस की आठ अलग अलग टीमों का गठन कर दिया। इनमें डॉग स्क्वायड, स्वाट, सर्विलांस, फील्ड यूनिट और साइबर टीम शामिल है। पुलिस के मुताबिक वर्कशॉप में सीसीटीवी कैमरा भी लगा था, लेकिन वारदात के बाद जाते जाते बदमाश डीवीआर समेत इन कैमरों को भी उखाड़ ले गए हैं। ऐसे में पुलिस वर्कशॉप के आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
परिजनों में आक्रोश, पहुंचे हाईवे जाम करने : घटना के बाद लालजी के परिजनों में जबरदस्त आक्रोश है। सूचना पर वर्कशॉप पहुंचे लोगों ने पहले तो मौके पर खूब प्रदर्शन किया। इसके बाद बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हाईवे जाम करने पहुंच गए। हालांकि एसपी जौनपुर समेत अन्य अधिकारियों ने लोगों को भरोसा दिया कि बदमाश बच नहीं पाएंगे। उन्हें जल्द ही अरेस्ट कर लिया जाएगा। बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस हर संभव कोशिश कर रही है।
"यह जघन्य वारदात प्रतीत होती है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतकों के कुछ लोगों से विवाद भी चल रहे थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना की गहन जांच के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल डेटा और अन्य तकनीकी पहलुओं की भी जांच कर रही है ताकि घटना का शीघ्र खुलासा हो सके।" - डॉ. कौस्तुभ, पुलिस अधीक्षक