अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे की पूरी कहानी: उड़ान भरते ही विमान जमीन पर गिरा और आग का गोला बन गया

Update: 2025-06-12 15:20 GMT

अहमदाबाद/नई दिल्ली। गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुए भीषण विमान हादसे में 200 से अधिक लोगों की जान चली गई। सरदार वल्लभभाई पटेल अतंर्राष्ट्रीय विमानतल से एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-171 ने लंदन के लिए दोपहर 1:38 बजे टेक ऑफ किया। उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान तेजी से नीचे आया और मेघाणीनगर के मेडिकल कॉलेज परिसर में इंटर्न डॉक्टरों के हॉस्टल भवन टकराते हुए जमीन पर जा गिरा। हादसे के तुरंत बाद तेज धमाके के साथ आग की लपटें उठने लगीं। विमान में चालक दल के 12 सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे।

समाचार लिखे जाने तक 200 से अधिक लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है। इसके बढ़ने की आशंका है। 100 से अधिक शव निकाले जा चुके हैं। हॉस्टल में निवासरत डॉक्टरों समेत 50 से अधिक लोग घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भरती कराया गया है। विमान में सवार यात्रियों में 169 भारतीय, 61 विदेशी यात्री (ब्रिटिश, पुर्तगाली एवं कनाडाई) शामिल थे। दुर्घटना स्थल पर सेना और एनडीआरएफ सहित पुलिस, दमकल विभाग व प्रशासन के लोग बड़े पैमाने पर राहत एवं बचाव कार्य में लगे हैं। प्रधानमंत्री, गृहमंत्री स्वयं पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं। इस भीषण हादसे पर देश-विदेश के नेताओं ने शोक-संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

उड़ान भरते ही हुआ हादसा- डीजीसीए

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के बयान में कहा गया है कि एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई-171 (विमान नंबर वीटी-एएनबी), जो अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही थी, टेकऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 2 पायलट और 10 केबिन क्रू सदस्य शामिल हैं। यात्रियों में 169 भारतीय, और 61 विदेशी है जिनमें से 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक हैं।

पायलट ने 'मेडे' कॉल दी थी

एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) के अनुसार, विमान ने अहमदाबाद एयरपोर्ट के रनवे 23 से भारतीय समयानुसार दोपहर 1.38 बजे उड़ान भरी थी। टेकऑफ के तुरंत बाद विमान ने 'मेडेÓ कॉल दी, लेकिन इसके बाद एटीसी की ओर से किए गए किसी भी कॉल का जवाब विमान की ओर से नहीं मिला। डीजीसीए ने बताया कि विमान रनवे 23 से टेकऑफ के तुरंत बाद हवाई अड्डे की सीमा से बाहर जमीन पर जा गिरा। घटनास्थल से आग के गोले और काले धुएं के भारी गुबार उठते देखे गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने विमान को तेजी से नीचे आते और मेघाणीनगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त होते देखा।

डॉक्टरों के हॉस्टल से टकराया विमान

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, हमें लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट, अहमदाबाद में डॉक्टर्स के हॉस्टल से टकराने की जानकारी दी गई थी। 2-3 मिनट के भीतर ही पुलिस और बाकी एजेंसियां मौके पर पहुंच गई थीं। शाम 7 बजे तक दुर्घटनास्थल के करीब 70-80 प्रतिशत हिस्से को साफ किया जा चुका था और राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कंट्रोल रूम नंबर किया स्थापित

दुर्घटना के मद्देनजर, सभी विवरणों के समन्वय के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय में एक परिचालन नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जिसके संपर्क नंबर है-011-24610843/9650391859।

पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

अहमदाबाद सिटी पुलिस ने एक इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर 07925620359 भी जारी किया है। जिन लोगों के परिजन इस फ्लाइट में थे, वे इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। प्रशासन ने लोगों से संयम और सहयोग की अपील की है।

भारतीय सेना की टीम जुटी राहत-बचाव में

दुर्घटना के बाद राहत और बचाव कार्य में नागरिक प्रशासन की सहायता के लिए 130 कर्मियों वाली भारतीय सेना की टीमें तैनात की गई हैं। मलबा हटाने के लिए जेसीबी के साथ इंजीनियरिंग टीमें, डॉक्टरों और पैरामेडिकल टीमें, त्वरित कार्रवाई दल, अग्निशमन दल और अन्य कई एजेंसियां बचाव कार्य में शामिल हैं। सैन्य अस्पताल को भी अलर्ट पर रखा गया है।

हादसे जुड़ी बड़ी बातें

- एटीसी के अनुसार, विमान ने अहमदाबाद से भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 38 मिनट पर रनवे 23 से उड़ान भरी थी।

- विमान ने एटीसी को मेडे कॉल दिया, लेकिन इसके बाद एटीसी के कॉल का विमान से कोई जवाब नहीं मिला।

- इस फ्लाइट की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के हाथ में थी, जिनके पास 8200 घंटे का उड़ान अनुभव है। उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर मौजूद थे, जिनके पास 1100 घंटे की उड़ान का अनुभव है।

- टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद विमान एयरपोर्ट की सीमा से बाहर गिर पड़ा।

- प्लेन क्रैश होने के तुरंत बाद घटनास्थल से उठता काला धुंआ कई किलोमीटर दूर तक देखा गया।

- हादसे के बाद सभी सड$कें बंद कर दी गई हैं। बचाव और राहत अभियान जारी है। अस्पतालों में करीब 1200 बेड का इंतजाम किया गया है।

- सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अहमदाबाद से सभी उड़ानें फिलहाल रोक दी गई हैं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे एयरपोर्ट आने से पहले अपनी एयरलाइंस से संपर्क कर लें।

हादसे पर शोक संवेदनाएं

पूरा देश प्रभावित परिवारों के साथ-राष्ट्रपति

- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने घटना पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा- अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे से मैं बहुत व्यथित हूं। यह हृदय विदारक आपदा है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं प्रभावित लोगों के साथ हैं। इस दुख की घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है।

इस दुखद घड़ी में मेरे पास शब्द नहीं है- प्रधानमंत्री

अहमदाबाद त्रासदी से हम सब स्तब्ध और दुखी हैं। यह शब्दों से परे दिल दहला देने वाली घटना है। इस दुखद घड़ी में, मेरी संवेदनाएँ इससे प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं। मैं मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हूँ जो प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने विमानन मंत्री राम मोहन नायडू से फोन पर बात की और विमान हादसे की जानकारी ली। उन्होंने मंत्री को निर्देश दिए कि सभी जरूरी सहायता तुरंत उपलब्ध कराई जाए और उन्हें लगातार स्थिति की जानकारी दी जाए। सभी संबंधित एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट पर हैं और मिलकर काम कर रही हैं।

दुर्घटना के दृश्य विनाशकारी-स्टार्मर

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने एक्स पर कहा, लंदन आने वाले विमान के भारतीय शहर अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त होने के दृश्य विनाशकारी हैं। इस विमान में कई ब्रिटिश नागरिक सवार थे। मैं स्थिति पर नजर बनाए हुए हूं, इस अत्यंत दुखद समय में मेरी संवेदनाएं यात्रियों और उनके परिवारों के साथ हैं।

पुर्तगाल सरकार पीडितों के साथ-लुइस

पुर्तगाल के प्रधानमंत्री लुइस मोंटेनेग्रो ने एक्स पर लिखा- मुझे विमानन हादसे के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ, जिसमें पुर्तगाली राष्ट्रीयता के 7 नागरिक शामिल थे। मैं अपनी और सरकार की ओर से पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना और गहरी एकजुटता व्यक्त करता हूं।

बलों को तुरंत दुर्घटना स्थल पर भेजा-अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर कहा, आपदा प्रतिक्रिया बलों को तुरंत दुर्घटना स्थल पर भेज दिया गया है। स्थिति का आकलन करने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गृह मंत्री हर्ष संघवी और अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त से बात की है।

बहुत दुख के साथ हादसे की पुष्टि- एन चंद्रशेखरन

एयर इंडिया के चेयरमैन एन.चंद्रशेखरन ने विमान हादसे पर दुख जताते हुए कहा- मैं बहुत दुख के साथ पुष्टि करता हूं कि एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-171, जो अहमदाबाद से लंदन के गैटविक जा रही थी, दुखद हादसे का शिकार हो गई। हमारी शोक संवेदनाएं इस त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों के परिवारों और प्रियजनों के साथ हैं।

कांग्रेस कार्यकर्ता हरसंभव मदद करें-राहुल गांधी

विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, अहमदाबाद विमान दुर्घटना दिल दहला देने वाली है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रत्येक परिवार के साथ हैं। हर जीवन मायने रखता है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर मदद करने के लिए हरसंभव प्रयास करने चाहिए।

विमान दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध हूं-राम मोहन नायडू

विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा, दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध हूं। हम हाई अलर्ट पर हैं। मैं स्वयं निगरानी कर रहा हूं और बचाव दल को तैनात कर दिया गया है और यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं कि चिकित्सा सहायता और राहत सहायता घटनास्थल पर पहुंचाई जाए।

हमारी संवेदनाएं परिवारों के साथ-अडानी

अडानी समूह के प्रमुख गौतम अदाणी ने कहा- हम इस त्रासदी से स्तब्ध और दुखी हैं। हमारी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्हें अकल्पनीय क्षति हुई है। हम सभी अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और पीडित परिवारों को पूरा सहयोग कर रहे हैं।

विमान में सवार थे गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणि

दुर्घटनाग्रस्त विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे। बताया जा रहा है कि वह 2डी सीट पर बैठे थे। जैसे ही यह खबर सामने आई, गुजरात की राजनीति स्तब्ध रह गई। रूपाणी की पत्नी अंजलि रूपाणी इस समय लंदन में हैं और विजय रूपाणि उन्हें वापस लाने के लिए लंदन जा रहे थे।

हादसे में बचा यात्री बोला- यह चमत्कार है

विमान हादसे में चमत्कारिक रूप से एक यात्री के बचने की खबर है। टीवी चैनलों पर उसकी तस्वीर भी सामने आई है। इस यात्री का नाम रमेश कुमार विश्वास है। उसका अस्पताल में उपचार जारी है। रमेश ने मीडिया को बताया कि हादसे के बाद जोरदार धमका हुआ, चारों तरफ आग की लपटें थी मुझे एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया। मुझे भरोसा नहीं होता कि मैं जिंदा हूं। यह किसी करिश्मे से कम नहीं है। हालाकि रमेश के साथ ही विमान में सवार उसके भाई अजय की दुर्घटना में मृत्यु हो गई।  

Tags:    

Similar News