रूस में बड़ा विमान हादसा: चीन सीमा के पास रूस का विमान क्रैश, सभी लोगों की मौत...

Update: 2025-07-24 09:25 GMT

रूस में एक बड़ा विमान हादसा सामने आया है। एएन-24 ट्विन टर्बोप्रॉप यात्री विमान चीन की सीमा के पास अमूर क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। विमान में 50 से अधिक लोग सवार थे, जिनमें चालक दल के 6 सदस्य भी शामिल थे। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, सभी यात्रियों की मौत की आशंका जताई जा रही है।

570 किलोमीटर की उड़ान थी योजना

यह विमान ब्लागोवेशचेंस्क से टिंडा के लिए रवाना हुआ था, जिसकी कुल दूरी लगभग 570 किलोमीटर है। लेकिन बीच रास्ते में ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से इसका संपर्क टूट गया। कुछ घंटों तक यह विमान रडार से गायब रहा, जिसके बाद अब इसकी क्रैश होने की पुष्टि हुई है।

रेस्क्यू ऑपरेशन में मुश्किलें

आपातकालीन सेवाओं के मुताबिक, विमान गंतव्य से कई किलोमीटर पहले ही रडार से गायब हो गया था। जिस इलाके में यह हादसा हुआ है वह बोरेल जंगलों (टैगा) से घिरा हुआ है, जिससे बचाव अभियान में भारी बाधाएं आ रही हैं। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के चलते रेस्क्यू टीमों को दुर्घटनास्थल तक पहुंचने में समय लग रहा है।

अब तक की स्थिति

विमान: AN-24 ट्विन टर्बोप्रॉप यात्री विमान

मार्ग: ब्लागोवेशचेंस्क से टिंडा (570 किमी)

सवार लोग: करीब 50 (6 क्रू मेंबर सहित)

हादसा स्थल: चीन सीमा के पास, अमूर क्षेत्र

बचाव कार्य: जारी, लेकिन जंगलों के कारण मुश्किल

रूस की आपातकालीन सेवाएं और स्थानीय प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। हादसे की जांच भी शुरू कर दी गई है और विमान का ब्लैक बॉक्स खोजा जा रहा है, जिससे दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा सके। 

Tags:    

Similar News