“जवाब ऐसा होगा कि दुनिया देखेगी”: पहलगाम आतंकी हमले पर गरजे राजनाथ सिंह, कहा…
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश और शोक की लहर है। 22 अप्रैल को हुए इस हमले में अब तक 27 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
रक्षा मंत्री का सख्त संदेश: मिलेगा करारा जवाब
हमले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि
“मैं देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार हर जरूरी कदम उठाएगी। हम न सिर्फ इस कृत्य के दोषियों तक पहुंचेंगे बल्कि पर्दे के पीछे के किरदारों तक भी पहुंचेंगे। आरोपियों को जल्द ही कड़ा और स्पष्ट जवाब मिलेगा — ऐसा जवाब जो पूरी दुनिया देखेगी।”
उन्होंने यह भी कहा कि धर्म विशेष को निशाना बनाकर किया गया यह कायराना हमला निंदनीय है, और इसका अंजाम जल्द ही सामने आएगा।
"मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आरोपियों को जल्द ही कड़ा और स्पष्ट जवाब मिलेगा" - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह #PahalgamTerroristAttack #RajnathSingh #pmmodi #AjitDoval #AmitShah pic.twitter.com/iuquPmhRf0
— Swadesh स्वदेश (@DainikSwadesh) April 23, 2025
दिल्ली में हाईलेवल मीटिंग
हमले के बाद दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में एक हाईलेवल मीटिंग हुई, जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS), तीनों सेना प्रमुख, और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मौजूद थे।
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने मंत्री को जम्मू-कश्मीर की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों को अलर्ट पर रखा गया है और सर्च ऑपरेशन जारी है।
पीएम मोदी और शाह का सख्त रुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा:
“इस हमले के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है।”
इस हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। पहलगाम रूट जो कि यात्रा का अहम हिस्सा है, अब पूरी तरह हाई-सिक्योरिटी जोन में तब्दील हो चुका है। देश एकजुट है और हर मोर्चे पर तैयार है। सरकार और सेना का स्पष्ट संदेश है आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचाकर ही दम लेंगे।