बागपत: हाईवे में जिसके नाम से ट्रक ड्राइवर खाते थे खौफ, उस एक लाख के ईनामी बदमाश को पुलिस ने किया ढेर

Update: 2025-06-30 01:45 GMT

उत्तर प्रदेश के बागपत में बीती रात पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश ढेर हो गया। बदमाश संदीप लोहार के नाम से हाईवे पर ट्रक ड्राइवर खौफ खाते थे, उस पर मारपीट और हत्या जैसे करीब 15 मामले दर्ज हैं। हरियाणा के रोहतक जिले के भैणी महाराज गांव का रहने वाला यह अपराधी हाईवे पर ट्रक चालकों को मारकर लूट की वारदातों को अंजाम देता था। 

कानपुर के पनकी में की थी 4 करोड़ की लूट

आरोपी ने 15 मई की रात कानपुर के पनकी इलाके में एक लुट की थी। जानकारी के मुताबिक चार करोड़ रुपये की निकिल प्लेट से भरे ट्रक को आरोपी ने लूट लिया था। तभी से वह फरार चल रहा था और उसपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस को रविवार को बागपत के मवीकलां इलाके में संदीप की मौजूदगी की सूचना मिली।

पुलिस ने दी ये जानकारी 

बागपत एसपी सूरज कुमार राय ने कहा, "29 तारीक को एक ट्रक चालक की हत्या कर ट्रक समेत सारा सामान लूटने वाले गिरोह से एस.टी.एफ नोएडा यूनिट और जनपद बागपत पुलिस की मुठभेड़ हुई है। जिसमें एक लाख का वांछित इनामिया संदीप पहलवान व संदीप लोहार घायल हो गए, जिन्हें प्रारंभिक उपचार हेतु जिला अस्पताल बागपत में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।"

15 से ज्यादा मुकदमे हैं दर्ज

उन्होंने आगे बताया कि " इस अभियुक्त का विस्तृत आपराधिक इतिहास है। इसके विरुद्ध करीब 15 मुकदमें दर्ज हैं, जिनमें से हत्या, लूट सहित अन्य मामले हैं। यह अभियुक्त थाना पनकी जनपद कानपुर से चार करोड़ की निकिल प्लेट लूटने के मामले में वांछित चल रहा था। थाना बागपत, कोतवाली जनपद बागपत पर आवश्यक विवेचनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।" 

Tags:    

Similar News