सरकारी नौकरी: एमपी में निकली पैरामेडिकल स्टाफ की बंपर भर्ती, आज से कर पाएंगे आवेदन, जानें प्रक्रिया...

Update: 2025-07-28 02:13 GMT

मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर आया है। राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पैरामेडिकल स्टाफ के तह5 बंपर भर्ती निकाली है। जिसमें लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर, ड्रेसर, ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट, फिजियोथेरेपिस्ट और अन्य तकनीकी पद शामिल हैं। आवेदन प्रक्रिया आज यानी 28 जुलाई से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

पदों का विवरण

  • फिजियोथेरेपिस्ट- 41 पद
  • काउंसलर- 10 पद 
  • फॉर्मासिस्ट – 313 पद 
  • नेत्र सहायक- 100 पद
  • ओटी टेक्नीशियन- 288 पद
  • कुल पद - 752

प्रमुख तिथियां

  • आवेदन प्रारंभ तिथि: 28 जुलाई 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 11 अगस्त 2025
  • सुधार तिथि : 28 जुलाई से 16 अगस्त तक
  • एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: संभावित 25 अगस्त 2025
  • परीक्षा की संभावित तिथि: संभावित सितंबर 2025 के अंतिम सप्ताह

योग्यता

अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की गई है, जिसे जानने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर विजित करना होगा। जैसे फिजियोथेरेपिस्ट के लिए आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों के पास फिजियोथेरेपिस्ट बीपीटी की डिग्री होनी चाहिए साथ ही एमपी सीओ मेडिकल साइंस में रजिस्ट्रेशन होना भी अनिवार्य है।

आवेदन शुल्क और आयु सीमा 

मध्य प्रदेश के बाहर के अभ्यर्थियों और जनरल वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹560 रखी गई है जबकि एससी, एसटी और ओबीसी के लिए 260 रुपए शुल्क रखी गई है। अब भारतीयों की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Tags:    

Similar News